- पिपराइच एरिया के उनौला की घटना

- गाडि़यों में तोड़फोड़, आगजनी की कोशिश

GORAKHPUR: उनौला रेलवे स्टेशन के पास विवादित भूमि से अवैध खनन को लेकर शनिवार की रात डेढ़ बजे बवाल हुआ। खनन के दौरान लग्जरी गाडि़यों से पहुंचे लोगों के विरोध जताने पर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। हवाई फायरिंग से सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि एग्रीमेंट और सौदेबाजी के फेर में दो पक्षों के विवाद चल रहा है। बवाल करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आधी रात के बाद शुरू हुआ खनन

पिपराइच एरिया के उनौला दोयम निवासी पूर्व प्रधान राघव सिंह, उनके पट्टीदार भोला सिंह की चार एकड़ भूमि उनौला रेलवे स्टेशन के पास, चिलबिलवा ग्राम पंचायत में है। शाहपुर एरिया के बशारतपुर, एल्युमिनियम फैक्ट्री निवासी ठेकेदार वरुण सिंह ने दो लाख में खेत से दो फिट मिट्टी निकालने का एग्रीमेंट किया है। शनिवार की रात एक बजे जेसीबी लेकर ठेकेदार मिट्टी निकालने पहुंचा। तभी लग्जरी गाड़ी सवार सात लोग पहुंचे। उन लोगों ने मिट्टी खोद रहे लोगों को रोक दिया। मारपीट होने पर दो राउंड गोलियां दागी। आरोप है कि जेसीबी और डंफर में तोड़फोड़ करते हुए एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। चार डंफर और एक जेसीबी लेकर ड्राइवर भाग गए। फायरिंग सुनकर गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

खनन रोकने को लेकर हुआ विवाद

मामले की छानबीन करने पर पता चला कि खनन रोकने के लिए दो पक्षों में विवाद हुआ था। खेत मालिकों से मिट्टी ठेकदार ने खनन का सौदा किया था। उधर उनौला के बलबीर की मध्यस्थता से भूमि का सौदा भी कर दिया। मिट्टी निकाले जाने से भूमि की कीमत कम हो जाएगी। इस वजह से मध्यस्थता कराने वाले आपत्ति जता रहे हैं। उधर चिलबिलवा गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि विवादित भूमि पूर्व ग्राम प्रधान की नही है। रेलवे और ग्राम पंचायत की भूमि को जबरन कब्जा कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गाड़ी फूंकने, मारपीट और तोड़फोड़ करने के आरोप में वरुण सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

फायरिंग की सूचना गलत है। गाडि़यों में आग लगने से टायर दगे थे। वरुण सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

गिरजेश तिवारी, एसओ, पिपराइच

Posted By: Inextlive