बेवजह सीनियर ऑडिटर को मारी गोली
- सर्किट हाउस रोड पर बाइक सवारों ने की वारदात
- ड्यूटी करने सेल टैक्स ऑफिस जा रहे थे ऑडिटर GORAKHPUR: तारामंडल एरिया के सर्किट हाउस रोड पर बदमाशों ने सेल टैक्स डिपार्टमेंट के सीनियर ऑडिटर का पीछा करके गोली मार दी। घटना सोमवार सुबह करीब 100:15 बजे हुई। वीआईपी रोड पर गोली चलने से पुलिस हरकत में आ गई। प्रभारी एसएसपी हेमराज मीणा, सीओ कैंट अभय कुमार मिश्रा, क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। ऑडिटर से बात करके पुलिस हमले की वजह तलाशने में लगी है। बगल से गुजरते ही मारी गोलीशिवपुर सहबाजगंज एरिया के संत हुसैन नगर निवासी अब्दुल रशीद सेल टैक्स डिपार्टमेंट में सीनियर ऑडिटर हैं। सोमवार सुबह करीब सवा 10 बजे बाइक से वह तारामंडल स्थित ऑफिस जा रहे थे। सर्किट हाउस रोड पर वॉटर पार्क से आगे बढ़े। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक किया। हेलमेट पहने युवकों में पीछे वाले ने तमंचे से गोली दाग दी। दाहिनी जांघ में गोली लगने से अब्दुल गिर गए। हमले से वह सकते में आ गए। उनके बाइक रोकने के पहले हमलावर कांशीराम आवास की ओर जाने वाली रोड पर फरार हो गए। राहगीरों की मदद से उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि अब्दुल खतरे से बाहर हैं। गोली उनकी दाहिनी जांघ को रगड़ती हुई निकल गई थी।
15 दिन पहले हुआ था तबादला मऊ जिले के मूल निवासी अब्दुल ने संत हुसैन नगर कॉलोनी में मकान बनवाया है। 15 दिन पहले उनका तबादला तारामंडल स्थित सेल टैक्स आफिस में हुआ था। इसके पहले वह जिला उद्योग केंद्र में तैनात थे। वर्ष 2007 में वह भदोही से ट्रांसफर होकर गोरखपुर आए। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को अब्दुल ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। हेलमेट पहने होने से वह बदमाशों को नहीं पहचान सके। मियां साहब के करीबी हैं अब्दुलसीनियर ऑडिटर को गोली लगने की सूचना पर मियां साहब भी जिला अस्पताल पहुंचे। मियां साहब उनके पुराने पारिवारिक परिचित हैं। उनके अलावा विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी हालचाल लेने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन कोई भी हमले की वजह नहीं बता सका। लोगों में यह चर्चा जरूर रही कि किसी अन्य के चक्कर में बदमाशों ने अब्दुल को निशाना बनाया। लेकिन गलतफहमी दूर होने पर दूसरी गोली चलाए बिना आगे बढ़ गए। वहीं, यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि मनबढ़ युवकों ने उन पर किसी बात को लेकर गोली दागी। पुलिस का कहना है कि बदमाश कौन थे, उनको किस लिए गोली मारी जा सकती है सहित कई सवालों का जवाब जानने की कोशिश में पुलिस लगी है।
वर्जन घटना को लेकर कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। सीनियर ऑडिटर को गोली मारने का तरीका बता रहा है कि सिर्फ बदमाश उन्हें धमकाना चाहते थे। इस मामले में पुलिस टीम लगाकर वजह की तलाश की जा रही है। - अभय कुमार मिश्र, सीओ कैंट