- शाहपुर एरिया के गायत्री नगर मोहल्ले की घटना

- पार्षद पर गोली मारने का युवकों ने लगाया आरोप

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : शाहपुर एरिया के गायत्री नगर मोहल्ले में फ्राइडे नाइट पार्षद के घर गोली चली। मारपीट और तोड़फोड़ के दौरान चली गोली में एक युवक घायल हो गया। पार्षद, उनके ससुर और चचिया सास को भी जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सैटर्डे को किसी की तरफ से पुलिस को तहरीर नहीं मिली थी।

पुराने विवाद में हुआ विवाद, घर में मारपीट

शाहपुर एरिया के राहुल नगर, गायत्रीपुरम में राजेश कुमार का घर है। राजेश की पत्‍‌नी पुष्पा वार्ड नंबर तीन की पार्षद है। राजेश के तीन बेटों नीरज, राहुल और अभिषेक में सबसे छोटा अभिषेक है। फ्राइडे इवनिंग वह अपने घर के सामने खड़ा था। तभी दूसरे मोहल्ले कोड़इया, सिंहासनपुर के कुछ युवक आ गए। पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि युवकों ने अभिषेक की पिटाई शुरू कर दी। वह भागकर घर में पहुंची तो मनबढ़ों ने तोड़फोड़ किया। अभिषेक के बाबा महंगी प्रसाद, उसकी मां पुष्पा को भी पीटा। शोर सुनकर राजेश की चाची देवंदी पहुंच गई। युवकों ने उनको भी पीटा।

छत से चली गोली, भाग निकले युवक

मारपीट के दौरान पार्षद के घर में किसी ने छत से गोली चला दी। मारपीट में शामिल कोड़इया निवासी मिथिलेश के सीने में बाई तरफ गोली लगकर आरपार हो गई। उसको लेकर गोलू सहित कई युवक जिला अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। युवकों ने आरोप लगाया कि पार्षद ने गोली दागी। उधर पार्षद पुष्पा, उनकी चचिया सास और ससुर भी जिला अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे। लोगों ने बताया कि गोलू, नीतेश, विनय, पवन, अनिल सहित कई युवक उनके घर पर चढ़ आए थे। मोहल्ले के धीरज के साथ बहुत पहले विवाद हुआ था। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को बताया कि गायत्री नगर और कोड़इया के युवकों में क्रिकेट मैच हो रहा था। क्रिकेट में पांच हजार की शर्त लगी। गायत्री नगर की टीम मैच हार गई तभी से दूसरे गुट वाले रुपया मांग रहे है। अपने मोहल्ले की टीम का लीडर पार्षद का बेटा है। फ्राइडे नाइट रुपए को लेकर ही विवाद हुआ था।

मोहल्ले के युवक हमारे घर में घुस आए। उन लोगों ने मारपीट, तोड़फोड़ किया। असलहे से लैस युवकों के बीच में किसी ने गोली चलाई होगी।

राजेश कुमार, पार्षद पुष्पा देवी के पति

पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। गोली लगने से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।

राधेश्याम राय, एसओ, शाहपुर

Posted By: Inextlive