- मोहल्ले में दहशत फैलाने को चलाई गोली

- बड़हलगंज कोतवाली के सामने की फायरिंग

GORAKHPUR: मोहल्ले में अपनी हनक कायम करने के लिए मनबढ़ गोलियां दाग रहे हैं। शाहपुर एरिया में मामूली विवाद के बाद मनबढ़ों ने फायरिंग की। ट्यूज्डे नाइट हुई फायरिंग से दहशत फैल गई। शाहपुर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर बड़हलगंज कोतवाली के सामने वेंस्डे दोपहर बदमाशों ने तीन राउंड गोली दागी। गोली चलाने वाले बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस जो भी कार्रवाई करे लेकिन गली के गुंडों ने पब्लिक की टेंशन बढ़ा दी है।

दरवाजा खुला होता तो मारे जाते फैमिली मेंबर्स

शाहपुर एरिया के जटेपुर रेलवे कालोनी में रेलवे कर्मचारी उमाशंकर के घर पर फायरिंग हुई। मंगलवार रात में करीब क्क् बजे पहुंचे बदमाशों ने ख्0 राउंड गोलियां दागी। पुलिस पहुंची तो मौके पर एक दर्जन से अधिक खोखे बरामद हुए। बताया जाता है कि उमाशंकर के घर के पास मुन्नी देवी का मकान है। मंडे इवनिंग मुन्नी के दामाद धु्रव कुमार पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। शोर सुनकर उमाशंकर के भाई शिवशंकर चले गए। बीच बचाव करने पर मारपीट कर रहे युवकों ने जानमाल की धमकी दी। उन लोगों को देख लेने की धमकी देकर चले गए। रात में दो बाइक से पहुंचे चार बदमाशों ने गोली दागी। दरवाजे पर फायरिंग करके दहशत फैला दिया। यदि दरवाजा खुला होता तो फैमिली मेंबर्स हमले में हताहत हो जाते।

सुधीर सिंह को आइडियल मानते हैं मोहल्ले के युवक

शाहपुर एरिया के कौआबाग, बिछिया, जटेपुर कालोनी सहित अन्य मोहल्लों के युवक सुधीर सिंह को आइडियल मानते हैं। माफिया सुधीर सिंह की तरह अपनी हनक बढ़ाने के लिए आए दिन विवाद करते हैं। मोहल्ले में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए युवकों ने गोलियां दागी। इस कदर गोलियां चलाई कि दरवाजे, दीवार में छेद हो गए। रेलवे कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। हत्या के प्रयास, दहशत फैलाने के मामले में पुलिस आरोपी युवकों की तलाश कर रही है।

बड़हलगंज कोतवाली के सामने गोली चलाकर भागे बदमाश

गली के गुंडे पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। कड़ी कार्रवाई के अभाव में आए दिन फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं। हद तो तब हो गई जब वेंस्डे दोपहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने बड़हलगंज कोतवाली के सामने फायरिंग की। बाइक सवार तीन युवक अचानक कोतवाली के सामने पहुंचे। अचानक ही एक युवक ने तीन राउंड गोली चला दी। गोली चलने से बाजार में भगदड़ की स्थिति हो गई। पुलिस पहुंची तो फायरिंग करने वाले फरार हो गए। बड़हलगंज पुलिस ने बताया कि एक माह पूर्व सिधुआपार और तीहा मोहम्मदपुर मोहल्ले के युवकों के बीच विवाद हुआ था। विवाद में शामिल एक युवक को दूसरे पक्ष ने अचानक देख लिया। इसलिए गोली चलाकर दहशत फैलाने की कोशिश की। पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया।

रेलवे कर्मचारी के घर फायरिंग के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की गई है। गोली चलाने वाले युवकों की तलाश की जा रही है।

राधेश्याम राय, एसओ शाहपुर

Posted By: Inextlive