- जमीन पर निर्माण कराने को लेकर हुआ विवाद

GORAKHPUR : गगहा एरिया के बलुआ बुजुर्ग कौड़ीराम में जमीन के टुकड़े को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। कब्जे को लेकर दोनों तरफ से गोलियां चलीं जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सीआरपीएफ के रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट रमाशंकर पांडेय और बेटे गजेंद्र को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

18 डिसमिल के लिए चली गोलियां

गगहा एरिया के धनौड़ा टोला धस्का निवासी नागेंद्र पांडेय की बलुआ बुजुर्ग में 18 डिसमिल जमीन थी। उन्होंने दस डिसमिल जमीन दो साल पहले बांसगांव के मदाई निवासी शैलेश राय को बेच दी थी। शैलेश ने जमीन पर बाउंड़ी खिंचवा दी थी। फ्राइडे मार्निग शैलेश, विपुल और वरुण जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे। उनके साथ नागेंद्र का बेटा गिरजेश पांडेय भी मौजूद था। तभी वहां रमाशंकर पांडेय अपने बेटे गजेंद्र पांडेय के साथ पहुंचकर विरोध करने लगे। रमाशंकर और शैलेश के बीच कहासुनी हो गई। रमाशंकर ने गिरजेश की पिटाई कर दी। हंगामे के बीच दोनों पक्षों की ओर से असलहे निकल आए और फायरिंग शुरू हो गई। जिसमें शैलश के बाएं पैर, कूल्हे और विपुल के बाएं हाथ में छर्रा धंस गया। फायरिंग में दो राहगीरों को भी छर्रे लगे।

तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

घटना की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। रमाशंकर व उसके बेटे को असलहे के साथ हिरासत में लिया गया। शैलेश की पत्नी शारेंद्र राय की तहरीर पर रमाशंकर पांडेय और गजेंद्र पांडेय के खिलाफ जान से मारने की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरजेश पांडेय ने बताया कि उनकी जमीन पर पट्टीदार सीआरपीएफ से रिटायर्ड रमाशंकर पांडेय की नजर टिकी हुई थी। इसी वजह से उसके पिता नागेंद्र ने 10 डिसमिल जमीन बेच दी थी।

जानकारी पाकर पुलिस पहुंची थी। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से असलहा भी बरामद कर लिया गया है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

अजय कुमार ओझा, एसओ गगहा

Posted By: Inextlive