- कैंट एरिया स्थित डीडीयूजीयू कैम्पस में आयोजित ग्रीटिंग कार्ड एग्जीबिशन में छात्र नेता ने चलाई गोली

- गिरधरगंज आवास विकास कॉलोनी में चंद रुपयों के विवाद में झोंक दिया फायर

कॉमन इंट्रो-

शहर में एक ही थाना क्षेत्र में दो जगहों पर मामूली बात के लिए गोलियां चल गई। कैंट एरिया स्थित डीडीयूजीयू कैंपस में छात्र-छात्रा के विवाद में छात्र नेता ने गोली चलाई तो वहीं इसी थाना क्षेत्र के गिरधरगंज कॉलोनी में चंद रुपयों के लिए मनबढ़ों ने किराना व्यवसायी के वहां फायर कर दिया। इससे दहशत फैल गई।

------------------

मामूली विवाद में छात्र नेता ने चलाई गोली

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू कैंपस में फाइन आर्ट एंड म्यूजिक डिपार्टमेंट की ओर से ऑर्गनाइज न्यू इयर ग्रीटिंग कार्ड एग्जीबिशन का बुधवार को अंतिम दिन था। एग्जीबिशन में पार्टिसिपेट करने के साथ ही का‌र्ड्स खरीदने वालों की भी भीड़ लगी हुई थी। इसी बीच एक छात्र और छात्रा में बहस हो गई और एक छात्र नेता ने गोली चला दी। गोली किसी को लगी तो नहीं लेकिन मौके पर अफरातफरी मच गई। बताते हैं कि फाइन आर्ट डिपार्टमेंट की हेड डॉ। उषा सिंह ने पहले ही चीफ प्रॉक्टर से होमगार्ड की मांग की थी, लेकिन सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं की गई थी।

हो गई बहस

डीडीयूजीयू कैंपस में बुधवार को फाइन आर्ट एंड म्यूजिक डिपार्टमेंट में आयोजित न्यू इयर ग्रीटिंग कार्ड एग्जीबिशन में छात्र-छात्राएं मौजूद थे। दोपहर 2.30 बजे के करीब एक छात्र नेता के साथ दर्जन भर बाहरी लड़के पहुंचे। उनमें से एक लड़के ने एक छात्रा से ग्रीटिंग कार्ड का दाम पूछा। कार्ड की तारीफ की। ग्रीटिंग कार्ड के दाम को लेकर उसने छात्रा से बार्गेनिंग भी की। छात्रा से ग्रीटिंग कार्ड खरीदने के बाद उसमें अपना मोबाइल नंबर लिखकर ग्रीटिंग वापस कर दिया। इस बात पर छात्रा और उस लड़के बीच बहस हो गई।

छात्रों ने दिया छात्रा का साथ

बात बढ़ती देख फाइन आर्ट एंड म्यूजिक डिपार्टमेंट के छात्र छात्रा के पक्ष में आ गए। उन्होंने छात्रा के साथ दु‌र्व्यवहार पर विरोध जताया। यह बात छात्रनेता को नागवार गुजर गई। आरोप है कि उसने तुरंत असलहा निकाला और हवाई फायरिंग कर दी। इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। छात्राओं ने छुपकर अपनी जान बचाई। आरोप है कि बाहरी तत्वों ने वहां तोड़फोड़ भी की। हैरानी इस बात की रही कि हवाई फायरिंग के बाद भी होमगार्ड के प्रभारी रामानंद यादव मौके पर नहीं पहुंचे और न ही चीफ प्राक्टर प्रो। सतीश चंद्र पांडेय ही पहुंचे। जबकि डिपार्टमेंट की हेड प्रो। उषा सिंह ने एग्जीबिशन शुरू होने से पहले ही तीन दिन के लिए तीन सुरक्षा कर्मियों की मांग चीफ प्राक्टर से की थी।

वर्जन

तीन होमगार्ड की तैनाती के लिए होमगार्ड के सुपरवाइजर से कह दिया था, लेकिन सुपरवाइजर की लापरवाही से तीनों सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं हो सकी। कैम्पस में अराजकता है इसकी जानकारी कई बार वीसी प्रो। अशोक कुमार को दी जा चुकी है।

- प्रो। सतीश चंद पांडेय, चीफ प्रॉक्टर, डीडीयूजीयू

------------------

275 रुपए के लिए घर पर चढ़कर फायरिंग

कैंट एरिया के गिरधगंज आवास विकास कॉलोनी में चंद रुपयों के लिए मनबढ़ों ने एक व्यवसायी की पिटाई के साथ ही उसके दरवाजे पर चढ़कर फायरिंग कर दी। मामला सिर्फ 275 रुपए का था। जिसके लिए बात इतनी बढ़ी कि मनबढ़ों ने कॉलोनी में दहशत फैला दिया।

पीटा और कर दी फायरिंग

कैंट थानाक्षेत्र के झारखण्डी, गिरधरगंज आवास विकास कॉलोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय के रहने वाले संजय गुप्ता मकान में ही किराने की दुकान चलाते हैं और पत्‍‌नी वंदना और अपने बच्चों के साथ रहते हैं। उन्होंने यहीं के रहने वाले वाटर सप्लायर कालीदीन से पाइप फिटिंग करा रखा है। पाइप फिटिंग के बाद संजय गुप्ता द्वारा कालीदीन को 275 रुपये देना था। मंगलवार की शाम संजय गुप्ता गिरधरगंज बाजार पहुंचे। इसी बीच कालीदीन से उनकी मुलाकात हो गई। कालीदीन अपने पैसे की डिमांड कर रहे थे। दोनों के बीच बहस हो गई। आरोप है कि वहां कालीदीन को पीट दिया गया। मोहल्ले वालों ने किसी तरह मामला शांत करा दिया।

सुबह पहुंचे मनबढ़

आरोप है कि सोमवार की सुबह 11:30 बजे कालीदीन का बेटा अनुराग अपने दस की संख्या में अपने साथियों के साथ संजय गुप्ता के दरवाजे पर पहुंच गया और दरवाजा नॉक कर उन्हें बुलाने लगा। अनहोनी की आशंका पर उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद वे सब दरवाजा पीटने लगे। जब संजय बाहर निकले तो मनबढ़ों ने उनको पीटना शुरू कर दिया।

दहशत फैलाने के लिए फायरिंग

मौके पर पहुंचे मनबढ़ों ने मारपीट करने के बाद दहशत फैलाने के लिए असलहे से फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद संजय ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। उधर संजय ने पुलिस से बताया कि पानी का 500 रुपये बकाया था जो पहले ही दे दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी वे 275 रुपए बाकी होने की बात कहते हुए धमका रहे हैं।

वर्जन

दोनों के बीच पानी के पैसे की देनदारी को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद मनबढ़ों ने दरवाजे पर चढ़कर हवाई फायरिंग की है। इस मामले में तहरीर के आधार पर मनबढ़ों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया हैं। जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।

हेमराज मीणा, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive