दो गुटों के बीच चली गोलियां, कई घायल
- जिला पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे हैं दोनों गुट के नेता
- भंडारे के कार्यक्रम में शामिल हाने गए थे रजनीश यादवGORAKHPUR: बेलीपार एरिया के बैरिया मोड़ पर फायरिंग, तोड़फोड़, मारपीट में दोनों पक्षों ने मुकदमा दर्ज कराया। केस करके पुलिस कार्रवाई में जुटी है। संडे इवनिंग बेलीपार में त्रिलोकी साधू ने भंडारे का आयोजन किया। जिला पंचायत चुनाव की तैयारी में लगे रजनीश यादव, अपने सहयोगियों चंद्रशेखर सिंह, प्रहलाद और जय नारायण के साथ भंडारे में शामिल होने गए। रात में करीब साढ़े नौ बजे वह लोग कार से लौट रहे थे। आरोप है कि तभी विरोधी गुट के लोगों ने हमला बोल दिया। फायरिंग और तोड़फोड़ से अफरातफरी मच गई। कार चला रहे चंद्रशेखर सिंह घायल हो गए। रजनीश यादव ने सपा नेता यादवेंद्र शाही उर्फ राजन शाही,शिव प्रकाश उर्फ बबलू शाही, यादवेन्द्र यादव उर्फ टार्जन, मुनीब यादव और अभय नारायण सिंह के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मारपीट, बलवा, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर महावीर छपरा निवासी बबलू शाही की तहरीर पुलिस ने डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, रजनीश, गुड्डू, सहित 30 अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।