उधार चुकाने को कहा तो दागी गोली
उरुवा कस्बे में शुक्रवार दोपहर हुई घटना
सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हो सके बदमाश GORAKHPUR: उरुवा कस्बे में शुक्रवार को बदमाशों ने दुकान पर चढ़कर गोलियां दागी। बदमाशों की हरकत से कस्बे में सनसनी फैल गई। उधारी चुकाने के विवाद में हुई फायरिंग की पुलिस की जांच कर रही है। पीडि़त दुकानदार ने पुलिस को बताया कि चार राउंड गोलियां दागी गई हैं। तकादा करने पर बिगड़ी बातउरुवा कस्बे के माल्हनपार रोड महेंद्र सिंह की जनरल स्टोर्स नाम से दुकान है। चार दिन पूर्व एक महिला उनकी दुकान से कपड़े उधार ले गई थी। शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे महिला संग एक व्यक्ति आया। वह कपड़े ले जाने लगा तो दुकानदार ने तकादा कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। तभी महिला ने फोन करके कुछ लोगों को बुलाया। हालांकि जानमाल की धमकी देते हुए महिला और उसके साथ आया व्यक्ति चला गया।
गोली दागकर फरार हुए बाइक सवारदोपहर तकरीबन ढाई बजे बाइक सवार दो युवक पहुंचे। वह दुकान पहुंचे तो गाड़ी करके टहलने लगे। तभी अचानक तमंचा निकालकर गोलियां दागनी शुरू कर दी। तमंचे से चार राउंड गोली चलने पर दहशत फैल गई। आनन फानन में दुकानदारों ने शटर डाउन कर दिया। फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस पहुंची। दुकानदार ने पुलिस को बताया कि दोपहर में महिला के साथ आए व्यक्ति ने उससे हाथापाई भी की थी। आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करके पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
वर्जन बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। अखिलेश सिंह, एसओ उरुवा