दिवाली करीब आते देख जिला प्रशासन ने शहर में 12 स्थानों पर अस्थाई पटाखोंं की दुकान लगाए जाने के लिए स्थान चिन्हित कर दिया है. इन दुकानों से ही गोरखपुराइट्स पटाखों की खरीदारी कर सकेंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके अतिरिक्त जो भी चोरी-चुपके पटाखा बेचते हुए दिखाई देता है या फिर शिकायत आती हैैं। तो सिटी मजिस्ट्रेट संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस संग कार्रवाई करेंगे। 12 नवंबर को दिवाली है। इस मौके पर आतिशबाजी न हो ऐसा भी हो सकता है क्या, आतिशबाजी को लेकर लेकर जिला प्रशासन जहां मुस्तैदी की बात कर रहा है। वहीं निर्धारित स्थानों से पटाखों की खरीदारी के लिए स्थान चिन्हित कर दिया जाएगा। डीएम कृष्णा करुणेश ने शहर में 12 ऐसे स्थानों को चिन्हित किया है, जो खुले जगह हैैं। ग्राउंड हैैं। जहां पर अस्थाई दुकानों की तीन दिन के लाइसेंस जारी किए जाएंगे। जहां पर सुरक्षा के सारे मानकों को पालन करना होगा। प्रलोभन वालों पर होगी कार्रवाई


सिटी मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे ने बताया कि पटाखों के दुकानों को लगाए जाने के लिए स्थान निर्धारित कर दिया गया है। पिछले साल जिन 12 स्थानों पर दुकानें लगाई जा रही थी, वहीं पर यह दुकानें लगाई जाएंगी। दुकान लगाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से अस्थाई पटाखा बेचने का लाइसेंस जारी किया जाएगा। सारे मानकों को पूरा करने वाले दुकानदारों को ही लाइसेंस जारी किया जाएगा। अगर कोई भी पटाखा दुकान लगाने के लिए प्रलोभन देता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई भी का जाएगी। फैक्ट फीगर

- रेडीमेड आतिशबाजी बेचने के लिए स्थाई दुकानों की संख्या - 14- आतिशबाजी बनाने एवं बेचने के लिए स्थाई लाइसेंसियों की संख्या - 22 इन 12 स्थानों पर लगेंगी दुकानें 1- सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज 2- राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज 3- डीएवी डिग्री कॉलेज 4- चंपा देवी पार्क 5- दयानंद इंटर कॉलेज 6- लक्ष्मीशंकर खरे पार्क 7- जनता इंटर कॉलेज 8- राजकीय पुल हाउस बरगदवां 9- नीना थापा इंटर कॉलेज 10 - राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज असुरन 11- डीबी इंटर कॉलेज 12- कचहरी क्लब सिटी में 12 स्थानों पर पटाखों की दुकानें लगाई जाएंगी। इसके लिए डीएम से अनुमति मिल गई है। इन्ही खुले स्थानों से पटाखों की बिक्री होगी। सुरक्षा के सारे मानकों को पालन करना होगा। जो भी अवैध ढंग से दुकानें लगाई जाएंगी। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।- मंगलेश दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट

Posted By: Inextlive