Gorakhpur News : टाउनहॉल में भड़की आग, फटा सिलेंडर, घर छोड़कर भागी पब्लिक
गोरखपुर (ब्यूरो)।रात करीब 10 बजे टाउनहाल से बैंकरोड जाने वाली सड़क पर पहले बिजली के ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकली, जिससे बगल में स्थित रवि की चाय की दुकान में आग लग गई। दुकान में मौजूद लोग किसी तरह खुद को बचाते हुए बाहर निकले। तब तक दुकान में रखे गैस सिलिंडर ने भी आग पकड़ ली। कुछ ही देर में जोरदार धमाका हुआ, जिसे सुनकर लोग घर छोड़कर बाहर भागे।चपेट में आईं एक दर्जन से अधिक दुकानें आग की लपटें अगल- बगल की दुकानों तक पहुंच गईं। देखते ही देखते आसपास की 10 से 12 दुकानें धू-धूकर पूरी तरह जल गईं। चाय की दुकान के बगल में स्थित अप टू डेट फर्नीचर सहित 4 फर्नीचर की दुकानों में रखा सारा सामान तरह जलकर राख हो गया। वहीं, सामने टाऊनहाल पेट्रोल पंप होने की वजह से इलाके में पूरी तरह अफरा-तफरी मच गई।
घर से निकलकर सड़क पर आ गए लोग
सूचना पाते ही एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, कैंट और कोतवाली पुलिस के अलावा फॉयर ब्रिगेड की 8 गाडिय़ां और पुलिस मौके पर पहुंच गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं, इस हादसे के बाद आसपास के लोग डर से घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। पूरे इलाके में लोगों की काफी भीड़ लगी थी। आग पर काबू पाने करनी पड़ी मशक्कतएसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया, फॉयर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। 10 से 12 दुकानें जली हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। दुकानों में कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है।