- तिवारीपुर की घटना, आग से भारी क्षति का अनुमान

GORAKHPUR: तिवारीपुर एरिया में बुधवार की भोर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से दुकान में रखे कपड़े खाक हो गए। आग की सूचना के एक घंटे बाद पुलिस व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। तब तक सारा सामान खाक हो चुका था। इसे लेकर लोगों में आक्रोश रहा।

आग देख उड़ गए होश

तिवारीपुर थानाक्षेत्र के घासीकटरा चौक स्थित दुर्गा मंदिर के पास मो। याकूब ने किराए पर दुकान ले रखा है। वह लंबे समय से टेलर का काम करते हैं। रोज की तरह बीती रात 9 बजे दुकान बंद कर घर लौट गए। बुधवार की भोर 3.30 बजे मकान मालिक ने याकूब को दुकान में आग लगने की सूचना दी। घटना की सूचना पर उनके होश उड़ गए। उन्होंने सबसे पहले 100 नंबर पर पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी। इसके बाद खुद दुकान पहुंचे। देखा कि दुकान से धुआं के साथ आग की लपटे निकल रही थी।

पड़ोसियों ने बुझाई आग

आग की लपटे इतनी तेज थी कि को‌ई्र भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। पड़ोसियों के दिलेरी से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। इसके बाद दमकल कर्मी भी पहुंच गए। याकूब ने बताया कि आग से उसे भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। करीब 3 लाख के कपड़े, बैंक के कागजात जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गए।

ग्राहकों का था कपड़ा

याकूब ने बताया कि त्योहार की वजह से ग्राहकों ने सिलाई के लिए कपड़े दिए थे। जो आग में पूरी तरह से जल कर खाक हो गए। आग की सूचना पर ग्राहक अपने कपड़े मांगने आ रहे हैं। कपड़ा नहीं लौटाने पर वह हाथापाई कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो रहा है।

Posted By: Inextlive