Gorakhpur News : धर्मशाला पुल पर धू-धूकर जली चलती कार, कूद कर भागे सवार
गोरखपुर (ब्यूरो)।जब तक कार में बैठे ड्राइवर और मालिक कुछ समझ पाते कार धू- धूकर जलने लगी। किसी तरह ड्राइवर और मालिक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। तभी किसी ने इसकी सूचना फॉयर बिग्रेड को दे दी। मौके पर पहुंची फॉयर बिग्रेड की गाड़ी ने आग तो बुझा दिया। लेकिन इससे पहले कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह जलकर राख गया था। आग लगने की वजह कार में शार्ट सर्किट बताई जा रही है। सर्विस सेंटर से घर लौट रहे थे वीरेंद्रराजघाट इलाके के बसंतपुर निवासी वीरेंद्र साहनी कांट्रैक्टर का काम करते हैं। उनके पास साल 2014 मॉडल फोर्ड कंपनी की कार है। रविवार को वह किसी काम से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गए थे। मेडिकल कॉलेज से अपना काम निपटा वीरेंद्र गुलरिहा स्थित फोर्ड के सर्विस सेंटर गए और उन्होंने कार में कुछ रिपेयरिंग कराई। इसके बाद वह अपने घर वापस आ रहे थे।
बाइक सवारों ने दी जानकारी
कार उनका ड्राइवर चला रहा था। जबकि, वीरेंद्र बगल की सीट पर बैठे थे। अभी वह धर्मशाला पुल से गोलघर काली मंदिर पर उतरने वाले ही थे कि तभी उनके बगल से गुजर रहे बाइक सवारों ने शोर मचाते हुए रोकने का इशारा किया। गाड़ी धीमी होते ही कार की बोनट से तेज धुंआ उठता देख ड्राइवर और वीरेंद्र दोनों घबरा गए। तभी बाइक सवारों ने उनकी कार का दरवाजा खोला और दोनों को खिंचकर बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड ने बुझाई आगजब तक ड्राइवर और मालिक कार से बाहर आए, आग की लपटें पूरी कार को अपनी आगोश में ले चुकी थी। कार धू-धूकर जलने लगी और देखते ही देखते जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची फॉयर बिग्रेड की गाड़ी ने आग बुझाई। गाड़ी मालिक वीरेंद्र ने बताया, उनकी गाड़ी सीएनजी भी नहीं थी। गाड़ी डीजल थी। शायद अधिक गर्मी होने की वजह से कार में शॉर्ट सर्किट हुई होगी, जिसकी वजह से गाड़ी में आग लग गई।