Gorakhpur News : इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी आग, लाखों का माल खाक
गोरखपुर (ब्यूरो)।जिस वक्त आग लगी उस वक्त गोदाम में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।सिनेमा रोड पर मची अफरा-तफरीवहीं, आग की लपटें देख पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना कोतवाली इलाके के पुर्दिलपुर सिनेमा रोड स्थित कृष्णा इंटरप्राइजेज की है। सूचना पाते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की 8 गाडय़िों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। हालांकि, अभी गोदाम में आग से हुए नुकसान की कुल कीमत पता नहीं चल सकी है। दुकान मालिक के मुताबिक, करीब 20 लाख रुपए से अधिक का सामान जला है। तीसरी मंजिल पर है गोदाम
कोतवाली इलाके के सिनेमा रोड के रहने वाले नितिन अग्रवाल अग्रवाल की पुर्दिलपुर खन्ना लाल के पास कृष्णा इंटरप्राइजेज के नाम से इलेक्ट्रानिक शॉप है। इसी शॉप के ठीक सामने की बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर उनका गोदाम भी है। रोज की तरह बुधवार की दोपहर दुकान मालिक अपनी दुकान पर बैठे थे। कर्मचारी काम पर लगे हुए थे। अचानक गोदाम से उठने लगा धुआं
अचानक गोदाम से धुआं उठता देख आसपास के लोग शोर मचाने लगे। जब तक कोई कुछ समझ पाता आग की लपटें उठने लगी। पहले तो कर्मचारियों और आसपास के लोग आग बुझाने की लिए उस तरफ दौड़े। लेकिन तब तक आग की लपटें काफी तेजी से उठने लगीं। यह देख पूरे इलाके में अफरा- तफरी मच गई। हालांकि, इस बीच लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दे दी। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने बुझाई आगसीएफओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया, फायर ब्रिगेड की 4 गाडिय़ों ने दो- दो बार पानी भरकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है। आग लगने की वजह की जांच की जा रही है। फिलहाल शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। किसी तरह के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। गोदाम में रखे सामान जरूर जले हैं। नुकसान हुए सामान की कीमत अभी स्पष्ट नहीं है।