आंधी ने लगाई आग, 15 हजार घरों की बत्ती गुल
- मोहद्दीपुर 132 केवीए सब स्टेशन पर आंधी से दौरान लगी शार्ट सर्किट से लगी आग
- देर रात तक सही करने में जुटे रहे कर्मचारी GORAKHPUR: एक हल्की सी आंधी से शहर में अंधेरा फैलाने के लिए काफी है। इसका सबसे ताजा उदाहरण शनिवार शाम शहर में आई आंधी के बाद तीन सब स्टेशन की बिजली गुल होना है। हालांकि यह आग सब स्टेशन के बाहर लगी मोहद्दीपुर सब स्टेशन की आग से लगाई जा सकती है। शाम को जैसे ही आंधी शुरू हुई सब स्टेशन के किनारे रखे कूड़े में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि मोहद्दीपुर मेन सब स्टेशन की बिजली बंद करनी पड़ गई। वहां उपस्थित बिजली कर्मियों ने फायर स्टेशन को फोन किया और दमकल की गाड़ी पहुंची। लगभग एक घंटे बाद आठ बजे के करीब आग पर काबू पाया गया। दिन-रात दोनों समय फॉल्टबिजली विभाग में फॉल्ट कम होने नाम नहीं ले रही है। वहीं बिना सूचना के बिजली विभाग द्वारा मरम्मत का कार्य पब्लिक के लिए और अधिक मुसीबत खड़ी कर दे रहा है। शनिवार को इसी तरह नौसड़ में फॉल्ट होने के कारण सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक तक बिजली गुल रही। वहीं घोष कंपनी चौराहे से लेकर जिला महिला अस्पताल के बीच एबीसी केबल लगाने के कारण सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बिजली गुल रही। बिना सूचना के बिजली गुल होने के कारण पब्लिक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ गया। वहीं शाम को मोहद्दीपुर सब स्टेशन के पास लगी आग के कारण शाम 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक मोहद्दीपुर, बक्शीपुर और शाहपुर सब स्टेशन से जुड़े 15 हजार कंज्यूमर्स के यहां बिजली गुल रही।