भीषण गर्मी में बिजली कटौती से सिटी के कंज्यूमर्स को परेशानी में डाल दिया है. तारामंडल यार्ड के बाहरी हिस्से में शनिवार दोपहर 12 बजे करीब आग लग गई. इससे तारामंडल के सभी फीडर्स बंद हो गए.


गोरखपुर (ब्यूरो)।दोपहर गर्मी में लगभग 12 हजार से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई। निगम ने फायर ब्रिगेड को फोन कर पहले खुद ही आग पर काबू करने का प्रयास किया। इस दौरान लाइनमैन, एसडीओ और अन्य लोगों ने फायर फाइटिंग सिस्टम से आग पर काबू करने का प्रयास किया। इसके बाद मरम्मत कार्य शुरू कर सप्लाई चालू किया। इतना ही नहीं रविवार को रात में भी स्विच यार्ड में तकनीकी प्रॉब्लम होने की वजह से कई इलाके में सप्लाई बाधित रही। भोर में 3 बजे मरम्मत कार्य कर सप्लाई चालू कराई जा सकी। 24 घंटे में दूसरी बार लगी आग


तेज हवा और गर्मी के बीच तारामंडल सबस्टेशन के हिस्से में लगी आग से बिजली उपकेंद्र की लाइन को बंद करना पड़ गया। परिसर के बाहरी हिस्से में 24 घंटें के भीतर दूसरी बार अचानक आग लग गई। देपहर आग लगते ही एहतियात में बिजली सबस्टेशन को बंद कर दिया गया, जिससे बिजली घर में बड़ी दिक्कत न आए। बिजली चालू रहने पर आग बुझाना संभव नहीं हो पा रहा था। बिजली कर्मियों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचना दी। सूचना के आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच और आग पर काबू पाया। आती-जाती रही बिजली

बिजली सप्लाई बंद होने से दाउदपुर,, जैमिनी गार्डेनिया, पूर्वी जीडीए, पश्चिमी, ग्रीनवैली, गौतम बिहार, तारामंडल फीडर से जुड़े इलाके में सप्लाई बंद रही। इसी वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा तेज हवा के चलने से मोहद्दीपुर, नंदानगर, दरगहिया, कूड़ाघाट, गीडा आवसीय क्षेत्र में बिजली की आवाजाही बनी रही। दोपहर में लगभग दो से तीन घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रही। केस 1-नंदानगर के रामकुमार ने सुबह 7.30 बजे मोहद्दीपुर कंट्रोल रूम नंबर पर शिकायत करते हुए कहा कि इलाके में तीन घंटे से बिजली सप्लाई प्रभावित है। अभी तक बहाल नहीं हुई। शिकायत तो किया जाता है लेकिन इसका समाधान समय पर नहीं होता। केस 2-बड़हलगंज के अंशिका दुबे ने भी शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि इलाके में 36 घंटे हो गए लेकिन बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी है। सबसे ज्यादा लो वोल्टेज की समस्या रहती है। बिजली सबस्टेशन के बाहरी हिस्से में आग लग गई थी। किसी ज्वलनशील तत्व से परिसर में लगी झाडिय़ों में आग पकड़ ली थी। थोड़ी देर बाद आग पर काबू कर उसे बुझा दिया गया। बिजली कर्मियों के सहयोग से सभी इलाके में सप्लाई बहाल कर दी गई है।- ईं। यूसी वर्मा, एसई, शहर

Posted By: Inextlive