Gorakhpur News : क्लीनिक में लगी आग, पेशेंट-अटेंडेंट में मची अफरा-तफरी
गोरखपुर (ब्यूरो)।भर्ती मरीज इधर-उधर जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर भागने लगे। इस दौरान कैंटीन में काम करने वाली एक महिला झुलस गई। अफरा-तफरी के बीच किसी ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। कैंटीन में काम करने वाली महिला झुलसी
शाहपुर एरिया के खरैया पोखरा स्थित प्रयास चाइल्ड एडं क्लीनिक के किचन में गुरुवार दोपहर 1.30 बजे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। इस दौरान एक महिला आग की चपेट में आ गई। उधर इसकी खबर जैसे ही फैली। क्लीनिक में मौजूद अटेंडेंट भर्ती बच्चों को लेकर बाहर की तरफ भागने लगे। धीरे-धीरे धुआं के साथ उठ रही आग को काबू करने के लिए कर्मचारियों ने प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड टीम को दी गई। टीम ने एक गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू करने की कोशिश शुरू कर दी। इसी बीच दूसरी गाड़ी भी मंगा ली गई। क्लीनिक का शीशा तोड़ कर आग पर काबू करने का प्रयास किया गया। क्लीनिक में आग बुझाने के यंत्र नहीं
आग धीरे-धीरे फैल रही थी। आग लगते ही क्लीनिक में भर्ती मरीज और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। क्लीनिक में आग बुझाने के यंत्र नहीं मिले। अगर समय पर फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन टीम के पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। क्लीनिक के किचन में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम एक्टिव हो गई। दमकल की दो गाडिय़ां भेजी गईं। 10 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया गया। एके सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी