Gorakhpur News : रोडवेज बसों में लगेंगे फायर अलार्म, आग लगने पर करेगा अलर्ट
गोरखपुर (ब्यूरो)।अभी मुख्यालय स्तर से बसों का ट्रॉयल चल रहा है। जल्द ही बसों में फायर अलार्म लगाए जाएंगे। गोरखपुर रीजन में निगम की एसी और नॉन एसी मिलाकर 452 बसें हैं। वहीं, 300 से अधिक अनुबंधित बसें हैं। फिलहाल वाहनों के इंजन वाले हिस्से से निकलने वाली आग की पहचान के लिए अलार्म और सप्रेशन सिस्टम की व्यवस्था की जा रही है। इंजन में आग लगने की स्थिति में यह सिस्टम अलर्ट कर देता है। आग काबू करने में मिलेगी मदद फायर अलार्म बजते ही ड्राइवर व यात्री तत्काल अलर्ट होकर बसों से बाहर निकल सकेंगे। फायर सिस्टम के तहत आग लगने से पहले धुआं उठने की स्थित में तुरंत अलार्म बजने लगेगा और शुरुआत में ही आग को काबू करने में मदद मिलेगी। बसों में उलझे तार और अग्निशमन यंत्र को किया जा रहा दुरुस्त
एसएम धनजी राम ने बताया, रीजनल वर्कशॉप में एसी और नॉन एसी बसों में उलझे तार और फायर यंत्र को दुरुस्त किया जा रहा है, खुले वायर, अग्निशमन यंत्र आदि को ठीक करवाया जा रहा है। साथ ही चेकिंग के दौरान ही बसों को रूटों पर संचालित करने के लिए भेजा जाता है। ड्राइविंग के दौरान नींद आने पर ये डिवाइस करेगी अलर्ट
सुरक्षित ड्राइविंग के लिए बसों के ड्राइवर्स को काफी अलर्ट रहने की जरूरत होती है। खासतौर पर लंबी दूरी की यात्रा है या फिर रात के समय बस चला रहे हैं तो ड्राइवर को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि थकान की वजह से कई बार ड्राइवर को झपकी आ जाती है और यह स्थिति कई बार जानलेवा हादसों को दावत देती है। ड्राइविंग के दौरान नींद आने पर ये डिवाइस अलर्ट कर देगी। 452 रीजन में निगम की बसें 300 से अधिक अनुबंधित बसें यह डिवाइस नींद लगने पर या फिर बस में आग लगने के दौरान अलर्ट करने के लिए कारगर है। फिलहाल अभी ट्रायल चल रहा है। ट्रायल सफल रहा तो सभी बसों में अलार्म लगाए जाएंगे।धनजी राम, एसएम गोरखपुर रीजन