- सुधीर सिंह सहित सात के खिलाफ हुई शिकायत

- चिलुआताल एरिया में भूमि पर कब्जे का मामला

GORAKHPUR: चिलुआताल एरिया में भूमि पर कब्जा करने के मामले में पिपरौली के ब्लाक प्रमुख सुधीर सिंह सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। एसएसपी के निर्देश पर जालसाजी और धमकी देने का मामला दर्ज करके पुलिस जांच में जुटी है। इस प्रकरण में व्यापारी की शिकायत पर चिलुआताल पुलिस टालमटोल में लगी थी।

फर्जी तरीके से कराया एग्रीमेंट

राजघाट, नियामतचक निवासी व्यापारी जगदम्बा जायसवाल ने तीन जून को एसएसपी से शिकायत दर्ज कराई। बताया कि चिलुआताल एरिया के स्पो‌र्ट्स कॉलेज के पास 2013 में भूमि की रजिस्ट्री कराई, जिस पर उन्होंने चहारदीवारी चलवा दी है। जंगल नकहा नंबर एक निवासी शिवपूजन ने इस भूमि को गोरखनाथ निवासी मारूफ सईद को बेच दिया। जगदम्बा की शिकायत पर रजिस्ट्री निरस्त कर दी गई। आरोप है कि 10 दिसंबर 2015 को जितेंद्र चौहान, चंदन साहनी, महेंद्र कुमार, राहुल कुमार, दुर्गेश कुमार तिवारी ने फर्जी तरीके से भूमि का एग्रीमेंट करा लिया।

एसएसपी से शिकायत पर हुई कार्रवाई

आरोप है कि इस मामले में पिपरौली के ब्लाक प्रमुख सुधीर सिंह हस्तक्षेप कर रहे हैं। भू-माफिया के कहने पर वह भूमि खाली करने का दबाव बनाते हुए जानमाल की धमकी दे रहे हैं। कई बार उन्होंने फोन से चेतावनी दी। 17 मई को व्यापारी के ऑफिस पहुंच गए। व्यापारी के कार्यालय में न होने से जानमाल की धमकी देकर चले गए। दबाव बढ़ने पर तीन जून को व्यापारी ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर केस दर्ज करके पुलिस जांच में जुट गई।

वर्जन

भूमि पर फर्जी तरीके से कब्जा करने का आरोप लगा है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल की जा रही है।

रामबेलास यादव, एसओ, चिलुआताल

Posted By: Inextlive