लूट नहीं पाए तो मारी गोली
- गोरखनाथ ओवरब्रिज पर बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
- लूट की कोशिश में नाकाम हुए तो चलाई गोली GORAKHPUR : कोतवाली थानाक्षेत्र स्थित गोरखनाथ ओवरब्रिज के पास बेखौफ बदमाशों ने लूट में नाकाम होने पर फायनेंस कर्मी को गोली मार दी। राहगीरों ने पीडि़त को इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट कराया। जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हालांकि फैमिली मेंबर्स ने घायल को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया। तब तक देर हो गई और फायनेंस कर्मी?ने दम तोड़ दिया। घात लगाकर खडे़ थे बदमाशगोरखनाथ एरिया के रामलीला मैदान माली टोला निवासी 50 वर्षीय हरिवंश निगम कोतवाली एरिया के बैंक रोड पर फायनेंस कंपनी में काम करते थे। बुधवार की शाम काम निपटाने के बाद झोले में पैसा रखकर स्कूटर से घर लौट रहे थे। गोरखनाथ ओवरब्रिज पर चढ़ते ही दो पैदल युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया और रुपयों से भरा बैग छीनने लगे। हरिवंश ने विरोध किया तो एक युवक ने पिस्टल निकालकर सीने में गोली दाग दी। गोली लगते ही वह सड़क के किनारे गिर पड़े। मौका पाकर बदमाश फरार हो गए। राहगीरों ने घायल हो अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।
नहीं पता चली वजहगोली चलने की सूचना पर एसपी सिटी, कोतवाली और गोरखनाथ पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई। पुलिस घटना के वजह के बारे में उनके परिजनों से पूछताछ कर रही थी, लेकिन कुछ खास पता नहीं चल सका।
मौत के बाद मचा कोहराम मृतक हरिवंश निगम के फैमिली मेंबर्स ने बताया कि उनसे किसी से कोई दुस्मनी नहीं थी। मोबाइल पर उनकी बेटी से बात हुई थी। उन्होंने बताया कि घर आ रहा हूं। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि उन्हें गोली मार दी गई है। मौत के बाद कोहराम मच गया। मृतक की तीन बेटी बबीता निगम, सविता, गुड्डी और दो बेटे परमात्मा निगम और बीरू है। इसमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। परिवार वालों से भी बातचीत की जा रही है। घटना की वजह के बारे में पता नहीं चल पा रहा है। हेमंत कुटियाल, एसपी सिटी