अटकी रही सांस, सूची के लिए रहे बेताब
- विकास भवन का चक्कर लगाते रहे नेता, समर्थक
- ब्लाक प्रमुख के आरक्षण में नहीं हुआ कोई बदलाव GORAKHPUR: जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ब्लाक प्रमुख चुनाव के आरक्षण की फाइनल सूची जानने के लिए नेता और उनके समर्थक भटकते रहे। सोमवार की दोपहर से विकास भवन से लेकर सीडीओ आवास तक लोग चक्कर लगाते रहे। देर शाम तक अफसर आपत्तियों के निस्तारण में लगे रहे। सीडीओ ने बताया कि ब्लाक प्रमुख के पदों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आरक्षण जारी करने के लिए दो दिन का समयपंचायत चुनाव के आरक्षण की सूची जारी होने पर आपत्तियों का तांता लग गया। जिला पंचायत के लिए एक 160, बीडीसी सदस्यों के आरक्षण के लिए 85 और ब्लाक प्रमुख पद के लिए दो आपत्तियां सामने आई। आपत्तियों के निस्तारण के लिए दो दिन का समय तय किया गया। सोमवार को सीडीओ आवास पर मंथन चलता रहा। देर शाम तक सिर्फ ब्लाक प्रमुख पद के आरक्षण की सूची फाइनल हो सकी। सीडीओ ने बताया कि ब्लाक प्रमुख के लिए घोषित सीट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अन्य आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया चल रही है। मंगलवार को फाइनल सूची जारी करने का अंतिम दिन है।