- गोरखपुर यूनिवर्सिटी में कभी हो रहा झगड़ा तो कभी फायरिंग

- शुक्रवार को कुर्सी पर बैठने के विवाद में जमकर काटा बवाल

- मारपीट में चीफ प्रॉक्टर को भी लगी चोट, अफरा-तफरी

GORAKHPUR:

गोरखपुर यूनिवर्सिटी इन दिनों यहां आए दिन हो रहे बवाल को लेकर चर्चाओं में है। कभी दिनदहाड़े ही कैंपस में फायरिंग हो जाती है तो कभी दो गुट आपस में भिड़ जाते हैं। कुल मिलाकर इन दिनों कैंपस में पढ़ाई पर लड़ाई भारी पड़ रही है।

शुक्रवार को वार्षिक एथलेटिक्स मीट के अंतिम दिन अराजकतत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। मनबढ़ों ने दो खिलाडि़यों को पीट दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे प्रॉक्टर को भी नहीं बख्शा, धक्का-मुक्की और मारपीट में उनको भी चोटें आई। मुंह में चोट लगने से खून बहने पर मामला गंभीर हो गया। कुर्सी के लिए हुई मारपीट में पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। हालांकि देर शाम तक किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी थी।

कुर्सी उठाने की बात पर श्विवाद

डीडीयूजीयू के कैंपस में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता चल रही है। शुक्रवार को कार्यक्रम का अंतिम दिन था। दोपहर करीब सवा बजे इवेंट देखने के लिए वीसी, टीचिंग, नॉन- टीचिंग स्टाफ के अलावा कई कॉलेज के खेल मैनेजर, प्रतिभागी और छात्र-छात्राएं कैंपस में मौजूद थीं। तभी बाहर के कॉलेज के कुछ छात्र धड़धड़ाते हुए दर्शक दीर्घा में पहुंचे। वहां बैठने के लिए कुर्सियां तलाशने लगे। एक कुर्सी पर बैग रखकर छात्र दुर्गेश कुमार इवेंट देख रहा था। बैग हटाने की बात पर उसने दूसरी कुर्सी लेने को कह दिया। इसके बाद मामला बिगड़ गया।

बाहरी छात्रों ने खराब किया माहौल

छात्र ने दूसरी कुर्सी तो ले ली। लेकिन उसने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया। दुर्गेश की बात नागवार लगने को लेकर कहासुनी शुरू कर दी। दूसरी कुर्सी उठाने की बात को लेकर उसे पीटने लगे। दुर्गेश की पिटाई होते देखकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पहुंची उसकी बहन गुंजा दौड़ पड़ी। मारपीट होने से खेल के मैदान अफरा-तफरी मच गई। बीच बचाव करने के लिए प्रॉक्टर दौड़कर पहुंचे। उन्होंने विवाद छुड़ाने की कोशिश की तो किसी ने कोहनी से उनके मुंह पर मार दिया। उनके मुंह से खून बहने पर कैंपस के छात्र उग्र हो गए।

बुलानी पड़ी पुलिस

गुस्साए खिलाडि़यों और छात्रों ने बाहर से आए युवकों को खदेड़ लिया। गोला, भाला, कुर्सी लेकर लोग दौड़ पड़े। मामला बिगड़ता देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दी। सीओ कैंट सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस किसी को हिरासत में ले पाती। इसके पहले मनबढ़ फरार हो गए। मारपीट में शामिल एक युवक को पुलिस पकड़ सकी। उधर कैंपस में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

वर्जन

यूनिवर्सिटी के भीतर मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। दो छात्रों और एक छात्रा को चोट लगी। उनका उपचार कराया गया। एक युवक को पकड़कर उसका शांति भंग में चालान किया। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

ओमहरि बाजपेई, इंस्पेक्टर, कैंट

Posted By: Inextlive