छोटी-छोटी बात को लेकर शादी समारोहों में लगातार विवाद हो रहा है और मातम पसर जा रहा है. झंगहा थाना क्षेत्र के बैजूडीहा में मंगलवार की रात शादी समारोह में घराती और बगल के पड़ासियों बीच खाने को लेकर मारपीट हो गई जिसमें दुल्हन के बाबा गेना गुप्ता 65 की मौत हो गई. वहीं दोनो पक्ष से 5 अन्य लोग घायल हो गए. सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है घायलों में से सुनीता गुप्ता की हालत गंभीर है. इस घटना के बाद पुलिस की मौजूदगी शादी समारोह सम्पन्न कराया गया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। झंगहा थाना क्षेत्र के बैजूडीहा गांव में उमेश गुप्ता की बेटी मनीषा की शादी मंगलवार को थी। बारात देवरिया जिले के बैतालपुर थाना क्षेत्र के सेमरही से आई थी। एक तरफ जयमाल चल रहा था। वहीं, दूसरी तरफ बाराती के खाने के बाद गांव के लोग खाना खा रहे थे। खाने में मछली बनी थी। मछली दो बार चलाया गया। कुछ लोग तीसरी बार मछली मांगने लगे। थोड़ी देरी होने पर घराती के लोगों को गाली देने लगे और जूठा पत्तल उठाकर फेंकने लग गए। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और बात इतनी बढ़ गई कि लड़की के घरवालों पर गांव के कुछ लड़कों ने ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया। बुजुर्ग के सिर पर लगी ईंट


दुल्हन के बाबा गेना गुप्ता के सिर पर ईंट लगने से वह नीचे गिर गए। उसके बाद पेचकस से सिर और और हाथ पर वार किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गेना गुप्ता को इलाज के लिए ब्रह्मपुर सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टर्स ने उन्हें रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में बुधवार भोर में उनकी मौत हो गई।बगल के युवकों ने किया बवाल

मृतक के परिवार के लोगों का कहना है कि घर के बगल में ननिहाल में रह रहे प्रेम और उसके साथ गांव के आकाश, विकास, छोटू, ज्ञान चन्द्र, दीपक, गोलू, संगम, पड़ोही आदि ने भोजन को लेकर विवाद शुरू किया। घायलों में मृतक पक्ष से सुनीता देवी, रिश्तेदार बसंत गुप्ता, हरिकेश, रमाशंकर, सुमन, उमेश गुप्ता, संजली देवी घायल हैं। वहीं, दूसरे पक्ष से विशुनदेव घायल हंै। मृतक के बेटे उमेश गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने दूल्हे की चेन आदि लूटने का भी आरोप लगाया है। इस संबंध में एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive