महिला अस्पताल में दो कर्मचारियों के बीच मारपीट, केस दर्ज
-डीएम के औचक इंस्पेक्शन में कटा था वरिष्ठ सहायक लिपिक का वेतन, तभी से चल रहा था विवाद
-सहायक लिपिक की तहरीर पर लैब टेक्निीशियन पर केस दर्ज -कोतवाली में दोनों पक्ष की तरफ से पड़ी तहरीर GORAKHPUR: वेतन कटौती को लेकर महिला अस्पताल में शनिवार को दो कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई। इस बीच दोनों कर्मचारी घायल हुए। एक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि दूसरे का इलाज निजी अस्पताल में। सुदामा प्रसाद की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने लैब तकनीशियन के खिलाफ मारपीट व हरिजन एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।महिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ सहायक लिपिक सुदामा प्रसाद शनिवार सुबह दफ्तर पहुंच गए। सुदामा अकाउंटेंट के कमरे में थे। तभी बीबी सिंह वहां पहुंचे और कर्मचारियों के वेतन बनाने की बात करने लगे। इतने पर सुदामा भड़क गए। दोनों के बीच कहासुनी हाथापाई में तब्दील हो गई। इसमें सुदामा प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी में एडमिट कराया गया। जहां उनका सिटी स्कैन भी कराया गया। हालांकि सुदामा की स्थिति ठीक है। बताया जा रहा है कि सुदाम प्रसाद ने डीएम के औचक इंस्पेक्शन के दौरान गैरहाजिर पाए जाने पर नाराज चल रहे हैं। जबकि, बीबी सिंह नवंबर महीने का वेतन रोके जाने से नाराज है। दोनों इसके लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे थे। मारपीट की सूचना मिलने पर महिला अस्पताल के एसआईसी डॉ। एके गुप्ता और जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ। एचआर यादव भी मौके पर पहुंच गए।
सुदामा ने छीन ली चेन सुदामा सुबह अपने तीन साथियों के साथ कमरे में घुस गए। उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए सोने की चेन छीन ली। सुदामा नशे में आए और गाली देने लगे विरोध करने पर और मेरे ऊपर हमला कर दिए। जिस समय वे कमरे में आए उस समय मैं सैंपल जांच रहा था। जबकि, उसकी की ड़्यूटी 10 बजे की है, लेकिन वह 9.30 बजे ही ऑफिस आ गए थे। जबकि घटना 9.30 बजे की है। बीबी सिंह, एलटी वर्जन कर्मचारियों के मारपीट के मामले की जांच दो सदस्यीय कमेटी द्वारा कराई जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डॉ। एके गुप्ता, एसआईसी जिला महिला अस्पताल वरिष्ठ सहायक लिपिक सुदामा प्रसाद की तहरीर पर लैब तकनीशियन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। अरुण कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर कोतवाली