गोरखपुर यूनिवर्सिटी में शुक्रवार की दोपहर करीब 3:30 बजे एबीवीपी के छात्रों ने जमकर बवाल काटा. मांगे पूरी ना होने पर मारने-पिटने पर भी उतारू हो गए. मार-पीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)।वीडियो में जो दिखा वो शर्मसार कर देने वाला दृश्य था। एक वीडियो में डीएसडब्ल्यू कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रो। अजय सिंह पर छात्र लात घुंसे बरसाते हुए दिख रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में वीसी की गर्दन और कमर छात्रों ने कसकर पकड़ ली है। जिसे पुलिसकर्मी छुड़ाने का प्रयास कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी में इतनी अराजकता के बाद भी छात्र थाने पहुंचकर वहां भी हंगामा भी किया। देर शाम तक एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने थाना घेर रखा था। वहीं एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई भी देर रात तक थाने पर जमे हुए थे। छात्रों और पुलिस में मारपीट


यूनिवर्सिटी गेट और वीसी दफ्तर में काफी देर तक बवाल चलता रहा। वीसी दफ्तर से किसी तरह वीसी को पुलिस ने बाहर निकाला। छात्रों के धक्का-मुक्की से वीसी के कपड़े भी अस्त-व्यस्त हो गए थे। वहीं पुलिस टीम से भी छात्रों ने दो-दो हाथ किए। वीडियो में दिख रहा है कि यूनिवर्सिटी चौकी इंचार्ज अमित चौधरी और छात्रों के बीच हाथपाई हो रही है। इसी बीच छात्रों ने उनका कालर पकड़ कर बिल्ला तक नोच डाला। जिसपर चौकी इंचार्ज ने भी छात्रों को थप्पड़ जड़ा। इस बीच महिला पुलिस कर्मी मूकदर्शक नजर आईं। छात्रों ने किया कैंट थाने का घेराव

यूनिवर्सिटी में पुलिस ने बल का प्रयोग कर करीब एक दर्जन छात्रों को हिरासत में लेकर कैंट थाने पहुंचाया। जहां पर संगठन के अन्य उग्र छात्र पहुंचकर घेराव करने लगे और सड़क जाम की। किसी तरह पुलिस ने वहां से छात्रों को हटाया। देर रात तक एबीवीपी के छात्र वहां डटे रहे। दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी भी कैंट थाने पर बैठक इस घटना की समीक्षा करते रहे। तब तक दोनों ही पक्ष से कोई तहरीर नहीं पड़ी थी।

Posted By: Inextlive