गोरखधाम एक्सप्रेस में महिलाओं में हुई जमकर मारपीट
- महिला कोच में सीट पाने को लेकर आपस में भिड़ी महिला पैसेंजर्स
- चेन पुलिंग कर कई बार रोकी ट्रेन, मारपीट में आधा दर्जन महिलाएं घायल - हंगामा कर रही महिलाओं को आरपीएफ ने ट्रेन से उतारा, तब रवाना हो सकी ट्रेन GORAKHPUR: गोरखपुर से हिसार जाने वाली 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस की महिला बोगी में गुरुवार को फिर जमकर हंगामा हुआ। सीट पाने को लेकर महिला पैसेंजर्स आपस में भिड़ गई और जमकर मारपीट की। इससे प्लेटफार्म नंबर दो पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस बीच ट्रेन खुलने पर कई बार महिलाओं ने चेन पुलिंग कर ट्रेन भी रोकी। घटना की जानकारी होते ही आरपीएफ व जीआरपी के जवान मौके पर पहुंच गए और बवाल कर रही महिलाओं को ट्रेन से उतरा। तब जाकर ट्रेन रवाना हो सकी। कई महिलाएं हुई घायलदरसअल गुरुवार शाम गोरखधाम एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफार्म नंबर दो पर प्लेस हुई, वैसे ही सीट पाने को लेकर महिला पैसेंजर्स महिला कोच में दौड़ने लगी। भीड़ काफी अधिक होने की वजह से कई महिलाओं के बीच आपस में कहासूनी हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि महिलाएं आपस में मारपीट करने लगी। हालांकि कई पैसेंजर्स बीच-बचाव करने की भी कोशिश किए, लेकिन महिलाओं ने किसी की एक न सुनी। मारपीट में करीब आधा दर्जन महिलाओं को चोंटे भी आई। महिलाओं ने कई बार ट्रेन भी रोकी। बाद में जीआरपी व आरपीएफ ने हंगामा कर रही महिलाओं को ट्रेन से उताकर दूसरी बोगी में शिफ्ट किया। तब जाकर ट्रेन रवाना हुई।