Gorakhpur News : शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रिक शोरूम में लगी भीषण आग, उपकरण जलकर खाक
गोरखपुर (ब्यूरो)।फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हैं। आग की चपेट में आने से शोरूम में रखे वाशिंग मशीन, एसी, फ्रिज आदि उपकरण जल कर राख हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम नुकसान का आकलन कर रही है। सुबह 9 बजे लगी आग
शाहपुर एरिया के असुरन के रहने वाले राकेश कुमार बंका की गोलघर में इलेक्ट्रिक शोरूम हैं। शनिवार की सुबह करीब 9 बजे अचानक आग लग गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान शोरूम से निकल रहे धुंआ पर नजर पड़ी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना मालिक को दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। घंटों मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे शोरूम के मालिक ने बताया कि शोरूम के ऊपर मंजिल पर ऑफिस है और नीचे शोरूम, आग लगने से शोरूम के सभी उपकरण जल गए और ऑफिस में रखे मुख्य दस्तावेज भी राख हो गए। हालांकि आग लगने से कितने का नुकसान हुआ है। इसका आकलन फायर ब्रिगेड की टीम कर रही है। पाया काबू नहीं तो मच जाती तबाही
गोलघर में सैकड़ों दुकानें हैं। जहां 11 बजे के बाद खरीदारों की भीड़ जमा होने लगी है। राहत की बात यह है कि सुबह 9 बजे आग लगी। इस दौरान रास्ता पुरा खाली था। दुकानें भी बंद थी। थोड़ी देरी होती तो कई दुकानें आग की चपेट में आ जाती है। लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।