- शाहपुर एरिया के रामजानकी नगर की घटना

- युवती के मां-बाप से पुलिस कर रही पूछताछ

स्॥न्॥क्कक्त्र : रामजानकी नगर मोहल्ले में स्मार्ट चोरनी पकड़ी गई। खरीदने के बहाने दुकान से गहने समेट कर भागने के लिए उसने मिर्ची पाउडर झोंक दिया। आंखों की जलन भूलकर दुकानदार ने युवती को पकड़ लिया। घटना शनिवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुई। युवती और उसके घरवालों से शाहपुर पुलिस पूछताछ कर रही है।

बैग खोलकर झोंका पाउडर

रामजानकी मोहल्ला निवासी संतोष वर्मा ने मकान में ज्वेलरी शॉप खोली है। शनिवार की दोपहर अपनी दुकान पर वह अकेले बैठे थे। तभी स्कूटी सवार एक युवती दुकान में पहुंची। उसने सोने की चेन और अंगूठी दिखाने को कहा। चेन और अंगूठी पंसद करके बैग में रख लिया। मोलभाव करने के बाद दुकानदार बिल बनाने लगा। तभी युवती ने बैग में रखा मिर्ची पाउडर निकालकर दुकानदार पर फेंक दिया और बैग लेकर भाग निकली। दुकानदार ने उसको दौड़ाकर पकड़ लिया। शोर-शराबा सुनकर लोग जमा हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस युवती को साथ ले गई।

बैग से निकली नकली ज्वेलरी

युवती के बैग से मिर्ची पाउडर, सोने की दो नकली चेन, दो बाली, दो अलग-अलग बैंक के एटीएम कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बरामद हुआ। वोटर आईडी कार्ड से युवती की पहचान पिपराइच कस्बे के वार्ड नंबर छह की सुमन के रूप में हुई। पुलिस उससे पूछताछ कर पाती, इसके पहले एक महिला थाने में पहुंची। वह सुमन से बात करने लगी। खुद को उसकी मां बताकर पुलिस को बरगलाने लगी। बिना किसी सूचना के मां के पहुंचने पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने महिला और उसके साथ आए एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। दोनों ने खुद को युवती का मां-बाप बताया।

युवती से पूछताछ की जा रही है। उसको महिला थाना को सुपुर्द कर दिया जाएगा। उसके घरवालों से पूछताछ की जा रही है।

राकेश कुमार, एसओ शाहपुर

Posted By: Inextlive