- गोरखपुर से हिसार से जाने वाली गोरखधाम सुपरफास्ट में लगाया गया महिलाओं के लिए महिला कोच

GORAKHPUR:

सफर करना फीमेल्स के लिए किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं है। उसमें भी जनरल क्लास के पैसेंजर्स किस कदर जद्दोजहद कर जगह हासिल कर पाते हैं। इसका नजारा डेली गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर देखने को मिल ही जाएगा। इस परमनेंट प्रॉब्लम से जूझ रही गोरखधाम की फीमेल पैसेंजर्स को अब बैठने के लिए जद्दोजहद नहीं पड़ेगी। गोरखपुर से हिसार जाने वाली फीमेल पैसेंजर्स को अब गोरखधाम में आसानी से जगह मिल जाएगी। इसके लिए रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने स्पेशल फीमेल कोच लगाना शुरू कर दिया है। एरिया मैनेजर जेपी सिंह की देखरेख में 29 जुलाई को फीमेल कोच से लैस गोरखधाम नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। गोरखधाम में लगाए महिला कोच, गार्ड वैगन के बगल में लगाया गया। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इसमें फीमेल्स की सुरक्षा के लिए महिला टीटीई और आरपीएफ एस्कॉर्ट भी तैनात किया गया है, जिससे उन्हें सफर के दौरान किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़ेगा। इससे पहले रेलवे यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा जो 26 मई से 9 जून तक चलाया गया था, इसमें फीमेल्स की डिमांड पर गोरखपुर से लखनऊ के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी फीमेल स्पेशल कोच लगाया गया था।

Posted By: Inextlive