दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में सेशन 2023-24 में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग करा चुके स्टूडेंट्स के लिए फीस पेमेंट का लिंक रविवार देर शाम एक्टिवेट हो सका.


गोरखपुर (ब्यूरो)। पहले राउंड की काउंसिलिंग में डॉक्युमेंट वेरिफाई कराने वाले स्टूडेंट्स फीस पेमेंट कर अपनी सीट लॉक कर सकते हैं। बता दें कि रविवार के अंक में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 'गोरखपुर यूनिवर्सिटी : एडमिट या कैंसिल कनफ्यूजन में स्टूडेंट्सÓ हेडिंग से प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद रविवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आया और ऑनलाइन फीस जमा करने के लिए यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर पोर्टल खोल को खोल दिया। शाम से ही कुछ प्रोग्राम्स की फीस जमा होनी शुरू हो गई। वहीं, बाकी प्रोग्राम्स का पेमेंट भी देर रात तक शुरू करने की बात यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से कही गई। सोमवार को होने वाली काउंसिलिंग के लिए यूनिवर्सिटी ने कटऑफ मेरिटट जारी कर दिया।आज होने वाली काउंसिलिंग के लिए कटऑफबीएओबीसी - 84 माक्र्स या इससे अधिकएससी - 84 माक्र्स या इससे अधिक


एसटी - 80 माक्र्स या इससे अधिक

ईडब्ल्यूएस सेकेंड वेटिंग लिस्ट - सभी अप्लीकेंट्स बीएससी मैथ्सअनरिजव्र्ड कार्यरत सैनिक एवं उनक पाल्य (जीएस) - 62 माक्र्स या उससे अधिक अनरिजव्र्ड दिव्यांग - 90 माक्र्स या इससे अधिक ओबीसी शारीरिक रूप से दिव्यांग - 66 माक्र्स या इससे अधिक कर्मचारी पाल्य - सभी अप्लीकेंट्सबीएससी बायोलॉजीअनरिजव्र्ड शारीरिक रूप से दिव्यांग - 68 माक्र्स या इससे अधिक

ओबीसी शारीरिक रूप से दिव्यांग - 46 माक्र्स या इससे अधिक एससी शारीरिक रूप से दिव्यांग - 60 माक्र्स या इससे अधिक एससी भूतपूर्व सैनिक के आश्रित - 38 माक्र्स या इससे अधिक कर्मचारी पाल्य - सभी अप्लीकेंट्स एमएससी कंप्यूटर साइंसईडब्ल्यूएस - 84 माक्र्स या इससे अधिक ओबीसी - 80 या इससे अधिक एससी - 28 माक्र्स या इससे अधिक बीएससी होम साइंसबीएससी मैथ्स और बायोलॉजी का एंट्रेंस एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स जो होम साइंस में एडमिशन लेना चाहते हैं वे दीक्षा भवन फस्र्ट फ्लोर में सुबह 10 बजे से पहुंचकर काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकते हैं।

Posted By: Inextlive