महानगर के लोहिया और सर्किट हाउस बिजली घर के पास केबल में फाल्ट से अचानक इलाके की बिजली सप्लाई ठप हो गई. इससे जुड़े लगभग 5500 घर में रहने वाले लोगों को 11 घंटे बिजली कटौती से परेशानी झेलनी पड़ी.


गोरखपुर (ब्यूरो)।पूरी रात केबल के फॉल्ट को ढूंढकर सुबह पांच बजे सप्लाई बहाल की जा सकी। ट्रांसमिशन उपकेंद्र से होकर चिडिय़ाघर के पीछे अंडरग्राउंड केबल से सप्लाई दी जाती है। अचानक केबल में बीच से ब्लास्ट कर गया था। अंडरग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त होने के साथ दोनों बिजली बिजली घरों की सप्लाई बंद हो गई। रात 8.15 पर बिजली कटी


रविवार की रात 8.15 बजे अचानक लोहिया और सर्किट हाउस बिजली घर की बिजली सप्लाई गुल हो गई। अंडरग्राउंड केबल में फॉल्ट की आवाज के साथ बिजली गुल हो गई। चिडिय़ाघर के आसपास के लोग धमाके की आवाज सुनकर बाहर निकले। साथ ही बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई। स्थानीय लोगों ने पूरी घटना की जानकारी एसडीओ गोलघर ऐश्वर्य सिंह को दी। उन्होंने संबंधित जेई और लाइनमैन की टीम को मौके पर भेजकर अंडरग्राउंड केबल के फॉल्ट ढ़ूंढने पेट्रोलिंग कराई। करीब डेढ़ घंटे बाद भी फॉल्ट नहीं मिलने पर उन्होंने अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता को फोन पर सूचना दी। दूसरी केबल बिछाई

अभियंताओं ने आनन-फानन में फाल्ट लोकेटर की फर्म को बुलाकर अंडरग्राउंड केबल फॉल्ट खोजवाया। रात 12 बजे करीब फॉल्ट खोजने के बाद जेसीबी से गड्ढे की खोदाई भी कराई गई। इस दौरान अभियंताओं के साथ बिजली निगम की टीम और स्थानीय लोग भी मौके पर जुटे रहे। केबल को बदलने के साथ रात में बदलकर दूसरी केबल बिछाई गई। केबल बिछाने के बाद ट्रांसमिशन से सप्लाई जांच करने के बाद बिजली सबस्टेशन को शुरू किया गया। अंडरग्राउंड केबल में फॉल्ट होने से बिजली सप्लाई ठप हो गई। फॉल्ट लोकेटर मशीन के साथ पूरी रात टीम मौके पर सप्लाई व्यवस्था प्रभावी बनाने का प्रयास करती है। इलाके में सप्लाई बहाल करवा दी गई है। - ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर

Posted By: Inextlive