Gorakhpur News : बारिश से फाल्ट... घंटों बिजली गुल, खूब उबले गोरखपुराइट्स
गोरखपुर (ब्यूरो)।बारिश के बाद गर्मी उमस से उबलते गोरखपुराइट्स को जल्द आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद थी लेकिन दिन भर वह परेशानी झेलते रहे। बिजली कर्मियों ने कोशिश की लेकिन फाल्ट खोजने और बनाने में घंटों लग गए। इधर, मौसम विभाग के अनुसार कुल 86 एमएम बारिश हुई। अभी चार दिन तक भारी बारिश के आसार हैं। गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिरने के आसार है। ऐसे में सभी को सावधान रहने की भी जरूरत है। पेड़ की डाली गिरने से सप्लाई बाधित
बिजली निगम के मुताबिक बीआरडी मेडिकल कॉलेज बिजली घर के सेमरा फीडर से जुड़े मोहल्लों में शुकवार की रात पेड़ की डाली तार पर गिरने से बिजली सप्लाई बाधित हो गई। ऐसे में लोगों को बिजली संकट से परेशानी झेलनी पड़ी। सुबह घरों में पानी व रोशनी को लेकर हाय-तौबा मची रही। परेशान कंज्यूमर्स ने अफसरों को फोन कर समस्या से अवगत कराया। अफसरों के हस्तक्षेप के बाद आनन-फानन में खामी दुरुस्त कर बिजली कर्मचारियों ने सप्लाई बहाल की। बार-बार ट्रिपिंग से झेली परेशानी
खोराबार बिजली घर के दिव्यनगर फीडर पर फाल्ट दुरुस्त करने को कर्मचारी पूरी रात दौड़-भाग करते रहे। बार-बार बिजली की ट्रिपिंग से हजारों परिवार पूरी रात गर्मी व उमस से बेहाल रहे। महादेवपुर मोहल्लें में ट्रांसफार्मर का फ्यूज उडऩे से सैकड़ो घरों की बिजली पूरी रात गुल रही। सुबह कंज्यूमर्स की कंप्लेन पर खामी दुरुस्त कर सप्लाई बहाल हुई। पथरा व नहर रोड पर दो बड़े ट्रांसफार्मर जलने से सैकड़ो परिवारों को परेशानी झेलनी पड़ी।इन इलाकों में बिजली की आवाजाही मोहद्दीपुर, नार्मल, बक्शीपुर,दुर्गाबाड़ी, विकासनगर तारामंडल व सूरजकुंडड बिजली घर से जुड़े मोहल्लों में पूरे दिन बिजली की आवाजाही लगी रही। रुस्तमपुर व रानीबाग बिजली घर से जुड़े क्षेत्रों में बार-बार बिजली कटने से लोग परेशान रहे। अफसरों से लोगों ने कंप्लेन दर्ज कराई। दोपहर बाद सप्लाई सामान्य हो सकी। अभियंताओं का कहना है कि बारिश से बिजली सप्लाई में व्यवधान आया था। बारिश बंद होने के बाद फाल्ट बनकार सप्लाई बहाल कर दी गई।महिला अस्पताल, घोष कंपनी इलाके में बंद हुई सप्लाई जिला महिला अस्पताल के सामने शनिवार सुबह 10 बजे अचानक एक पेड़ बीच में से टूटकर गिर गया। इससे अस्पताल समेत आस-पास के इलाके में बिजली सप्लाई ठप हो गई। एसडीओ वीके मल्ल ने बताया कि पेड़ बीच से टूटकर गिर गया था। इससे घोषकंपनी इलाके में बिजली सप्लाई प्रभावित रही। पेड़ गिरने से तीन एलटी पोल क्षतिग्रस्त हो गए थे। दोपहर 1 बजे के बाद सप्लाई बहाल कर दी गई।
दो 400 केवीए के ट्रांसफार्मर जलेमहानगर के पथरा व नहर रोड पर लगे 400 केवीए के दो ट्रांसफार्मर भोर में जल गए। इससे जुड़े कंज्यूमर्स को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। सूचना मिलने पर अभियंताओं ने ट्रांसफार्मर को बदलने की कवायद शुरु की। दोपहर बाद दोनों ट्रांसफार्मर बदले गए। सप्लाई बहाल होने पर लोगों को राहत मिली।रात में तेज हवा और बारिश की वजह से कुछ जगहों पर फाल्ट की सूचना मिली थी। बिजली कर्मचारियों की मदद से फाल्ट दुरूस्त कर सप्लाई बहाल करवा दी गई है। ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर