Gorakhpur News : पिता-पुत्र ने लोन लेकर 2.45 करोड़ रुपए हड़पे, चार पर केस दर्ज
गोरखपुर (ब्यूरो)। लोन राशि जमा नहीं होने पर बैठक के अधिकारी आशुतोष कुमार ने एसएसपी से मिलकर शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर शाहपुर थाना पुलिस ने रविवार को राप्तीनगर गणेशपुरम के रियाज, पुत्र शरीफ और बस्ती के रुद्रांश पांडेय और इसकी मां अर्चना पांडेय के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। खाली प्लॉट दिखाया
बैंक के अधिकारी ने तहरीर में बताया कि आरोपित पिता-पुत्र ने नकहा नंबर एक स्थित स्थित बालाजीपुरम कॉलोनी में निर्मित मकान व खाली भूमि दिखाकर गृह ऋण लिया था। लोन के लिए बैंक को दिए गए दस्तावेज में रियाज ने खुद को मेसर्स रियाज इंटरप्राइजेज का मालिक दिखाया था और बेटे को फर्म का केयर टेकर बताया था। लोन की राशि जमा नहीं होने पर जब बैंककर्मी दोनों से संपर्क करना चाहे तो उनका मोबाइल नंबर बंद मिला। मकान पर जाने पर ताला बंद मिला और वहां पर रमेंद्र तिवारी के नाम का नेम प्लेट लगा था। लोन के समय मकान के फोटो के साथ भी रुद्रांश मौजूद रहा और लोन की पैरवी में इसकी मां भी शामिल थी। इन दोनों से भी संपर्क नहीं हो रहा है। आधार, पैन और आईटीआर भी फर्जी मिले हैं।