गोरखपुराइट्स के लिए यह न्यूज गुड नहीं है. सिटी की लाइफ लाइन बच चुकी इलेक्ट्रिक बस में सफर करना अब महंगा होगा. इलेक्ट्रिक बसों का नया किराया अब तय हो गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।निकाय चुनाव के बाद नया किराया लागू करने की तैयारी है। प्रति तीन किमी। की दूरी पर 5 से 10 रुपए किराया बढ़ जाएगा। दुर्घटना बीमा के रूप में किराया में एक रुपए और जुड़ जाएगा। किराया बढऩे की वजह से पैसेंजर्स की जेब पर बोझ पड़ेगा।


बता दें, नगरीय परिवहन निधि नियमावली 2013 के तहत मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित निधि प्रबंध समिति की 20 सितंबर 2022 की बैठक में किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन मुख्य कार्यपालक अधिकारी की ओर से संचालन समिति की बैठक नहीं होने से लागू नहीं किया जा सका है। बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव के बाद संचालन समिति की बैठक कर किराया लागू कर दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो शासन ने पिछले साल ही इलेक्ट्रिक बसों का किराया बढ़ाने का निर्देश जारी कर दिया था। प्रदेश के कई शहरों में बढ़ा हुआ किराया लागू भी हो गया है, लेकिन गोरखपुर में अभी पुराना किराया ही लग रहा है। सिटी में चल रहीं 27 इलेक्ट्रिक बसें सिटी में 27 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। इससे प्रतिदिन 9 हजार से 10 हजार पैसेंजर्स सफर करते हैं। उनसे 1.60 लाख रुपए यात्रा भाड़ा मिलता है। जल्द ही 25 बसें और चलाने की तैयारी है।

1 रुपए अतिरिक्त देना होगा दुर्घटना बीमा इलेक्ट्रिक बस में सफर करने वाले पैसेंजर्स को 1 रुपए अतिरिक्त दुर्घटना बीमा भी देना होगा। 10 रुपए किराए की जगह उन्हें 11 रुपए देने होंगे। ई बस का करंट फेयर (रुपए में)किमी। फेयर 0-3 53.1-06 116.1-11 1611.1-15 2115.1-20 2620.1-25 3225.1-अधिक 37लागू किया जाने वाला फेयर किमी। फेयर 0-3 103.1-06 166.1-11 21

11.1-15 2615.1-20 3120.1-25 3625.1-अधिक 41शासन के दिशा-निर्देश पर इलेक्ट्रिक बस का किराया बढ़ाया जाना है। प्रस्ताव तैयार है। निकाय चुनाव बाद संचालन समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में नए किराये पर सहमति बनाकर लागू कर दिया जाएगा। पीके तिवारी, कार्यपालक अधिकारी सिटी इलेक्ट्रिक बस

Posted By: Inextlive