- डिलीवरी के एक दिन बाद महिला की मौत से गुस्साए परिजन

- फैमिली मेंबर्स ने हॉस्पिटल में की तोड़फोड़, डॉक्टर पर केस दर्ज

GORAKHPUR : तारामंडल स्थित एक नर्सिग होम में महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही से महिला की बच्चे को जन्म देने के एक दिन बाद मौत हो गई। परिजनों ने हॉस्पिटल स्टाफ पर पिटाई करने का भी आरोप लगाया। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। महिला की मौत के मामले में देर शाम ससुर की तहरीर पर डॉ। मीना धर द्विवेदी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

एक दिन पहले ही दिया था बच्चे को जन्म

कौड़ीराम ब्लाक के बलुआं बुजुर्ग गांव निवासी रमेश तिवारी ने एक सप्ताह पहले थर्सडे को अपनी बहू रेखा को तारामंडल स्थित नर्सिग होम में एडमिट कराया था। मंडे को ऑपरेशन से उनकी बहू को बच्चा हुआ। ऑपरेशन के बाद से ही रेखा को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसकी जानकारी डॉक्टर को दी गई। डॉक्टर ने एक इंजेक्शन भी मंगवाकर लगवाया था। वेंस्डे सुबह रेखा को सांस लेने में फिर दिक्कत होने लगी। ससुर डॉक्टर की तलाश करते रहे लेकिन किसी ने नहीं सुनी। बस एक नर्स ही रेखा की देखभाल करती रही। कुछ देर बार रेखा ने दम तोड़ दिया।

गुस्साए परिजनों ने तोड़ दिए शीशे

रेखा की मौत से गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा शुरू कर दिया। बाहर लगे शीशे तोड़ दिए गए। हंगामा होता देख अन्य तीमारदार अपने पेशेंट्स को लेकर बाहर भागे। पुलिस के पहुंचने पर हंगामा शांत हुआ। वहीं देर शाम रेखा के मायके और ससुरालवालों ने पैडलेगंज चौकी पर पहुंच कार्रवाई का दबाव बनाया जिसके बाद पुलिस ने देर शाम मामला दर्ज किया। मामले में हॉस्पिटल का पक्ष जानने के लिए कई बार फोन किया गया, लेकिन कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ।

Posted By: Inextlive