साहब खुदकुशी नहीं, यह हत्या है
- सहजनवां की घटना
- चारपाई में बांधकर जिंदा जलाने का मामला - मृतक की बहन ने लगाई न्याय की गुहार GORAKHPUR: सहजनवां एरिया में 28 मार्च को चारपाई में बांधकर नागेंद्र को जिंदा जलाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। फैमिली मेंबर्स का आरोप है कि पुलिस हत्या को खुदकुशी करार देकर पूरे प्रकरण की इतिश्री करने में लगी है। इस मामले में उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है। कब होगी कार्रवाईसहजनवां थानाक्षेत्र के कुआंव कला निवासी बबिता देवी ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि संतकबीरनगर जिले के रसूलाबाद निवासी भाई नागेंद्र मदद के लिए अक्सर घर आया करता था। घर पर पट्टीदारों से पुरानी रंजिश चल रही है। 28 को किसने से भाई के मोबाइल पर फोन कर बुलाया था। दूसरे दिन सुबह घटना की जानकारी मिली कि उसे जिंदा जला दिया गया है। खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे लेकिन वह मर चुका था। पुलिस ने हत्या की जगह खुदकुशी बताकर मामले को दबा रही है। इस मामले में उसने अफसरों से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।