आग लगने से मां और दो मासूमों की मौत
- सहजनवां के पाली गांव की घटना
- ढि़बरी से कमरे में लगी आग GORAKHPUR: सहजनवां एरिया के पाली गांव में एक मकान में आग लगने से मां के साथ दो मासूमों की झुलसने से मौत हो गई। फैमिली मेंबर्स रात में घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी लेकिन कोई मदद नहीं मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सहजनवां एरिया के पाली गांव निवासी परशुराम हैदराबाद में मजदूरी करता है.उसका भाई संजय दिल्ली में रहता है.फैमिली मेंबर्स में पत्नी आरती अपने तीन बेटियों के साथ घर पर रहती है। सैटर्डे की रात घर पर ससुर लल्लू और देवरानी रीना एक कमरे में सोए थे। आरती के साथ तीन बेटी शालनी चार वर्ष, कामिनी दो वर्ष और दामनी छह वर्ष सो रही थी। इसी दौरान ढि़बरी गिर गई और कमरे में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी तरह से कमरे में फैल गई। आरती ने अपने बच्चों के साथ आग से बचने के लिए बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन वह आग की लपटों से घिर कर बुरी तरह से झुलस गई। किसी तरह से दामनी कमरे से बाहर निकलने में सफल रही। फैमिली मेंबर्स ने किसी तरह से आग को काबू किया और आनन-फानन में तीनों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज एडमिट कराया, जहां भोर में मां आरती और दो बेटी शामिली, कामिनी ने दम तोड़ दिया।
मौत के बाद घर में छाया मातम तीनों की मौत होने के बाद घर में मातम का माहौल व्याप्त हो गया। उधर, घटना की जानकारी परशुराम और भाई संजय को दी गई। फैमिली मेंबर्स का रो-रो कर हाल बुरा है। सूचना के बाद वह फौरन ही गोरखपुर के लिए रवाना हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।