- किराना व्यवसायी से फिर मांगी रंगदारी, सहमा परिवार

- 18 मई से ही रंगदारी की हो रही मांग, केस दर्ज कर शांत बैठी पुलिस

PIPRAICH: किराना व्यवसायी से 5 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस केस दर्ज कर बैठ गई। उधर, गुरुवार को शाम में एक बार फिर व्यवसायी से रंगदारी की मांग की गई। इसके बाद से परिवार डरा सहमा हुआ है। परिवार के लोगों का कहना है कि वे पुलिस से गुहार लगाकर थक गए। अब वे रुपए की जुगाड़ कर रहे हैं। जान रहेगी तो भीख मांगकर भी परिवार चल जाएगा।

पहले केस दर्ज करने में आनाकानी

नहर जंगल निवासी किराना व्यवसायी सुभान अली और उनका परिवार 18 तारीख से ही दहशत में जी रहा है। 18 को भोला सिंह नाम से किसी ने कॉल कर 5 लाख की रंगदारी मांगी। उसके बाद लगातार 19 और 20 मई को कॉल आई। पुलिस को तहरीर देने पर पहले तो केस दर्ज करने में आनाकानी की लेकिन बाद में दबाव पर केस दर्ज कर चुप बैठ गई। पुलिस का दावा था कि उसकी जांच में रंगदारी मांगने वाले की लोकेशन नेपाल के मंगलपुर में मिल रही है।

अपनी जान, अपने हाथ

केस दर्ज होने के बाद घर के लोग निंश्चिंत हो गए कि अब पुलिस अपना काम करेगी लेकिन जब एक बार फिर रंगदारी की कॉल आई तो उनके होश उड़ गए। इसके साथ ही परिवार के लोगों का डर बढ़ गया। घर के लोगों ने कॉल करने वाले से कहा कि रुपए का बंदोबस्त करने में कुछ समय लगेंगे। इसके बाद वे रुपए की जुगाड़ में लग गए हैं। घर वालों का कहना है कि उनकी जान की सुरक्षा उन्हें खुद ही करनी होगी। पुलिस को बताकर देख लिया। वे अपनी जान से समझौता नहीं कर सकते। चाहे बाद में खाने को रहे या न रहे, रंगदारी तो देनी ही पड़ेगी।

Posted By: Inextlive