- क्रॉस केस पीडि़तों ने किया प्रदर्शन

- एसओ खोराबार की हरकत से परेशान पब्लिक

GORAKHPUR: खोराबार के कुसम्ही जंगल में बाइक लूट के मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज करने को लेकर पब्लिक में आक्रोश पनपने लगा है। एसओ के दबाव में जबरन लूट पीडि़त के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने को लेकर लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रभारी एसएसपी से मिलकर लोगों ने एसओ को हटाने की मांग की। एसओ का तबादला न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी।

दर्ज करा दी क्रॉस एफआईआर

खेराबार एरिया के रजहीं निवासी राजकुमार की बाइक बदमाशों ने लूटी थी। 21 अगस्त की रात हुई घटना में चार दिन बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया। लेकिन दूसरे दिन ही लूट के आरोपी के चचेरे भाई की तहरीर पर एसओ ने पीडि़त के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करा दिया। बाद में पता चला कि जिसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था, उसकी कुशीनगर पुलिस तलाश कर रही है। अधिकारियों की फटकार के बाद एसओ ने मुकदमा दर्ज कराने वाले राजाराम को अरेस्ट कर लिया। गड़बड़ी के लिए दीवान को जिम्मेदार ठहराते हुए लाइन हाजिर करा दिया, लेकिन क्रॉस एफआईआर का मुकदमा स्पंज नहीं कराया।

पीडि़तों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

लोगों का आरोप है कि क्रॉस एफआईआर दर्ज कर पुलिस कर्मचारियों ने राजकुमार और उसके परिजनों का उत्पीड़न शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर सोमवार को राजकुमार परिजनों संग एसएसपी दफ्तर पहुंचे। एसएसपी की अनुपस्थिति में कार्यभार देख रहे एसपी सिटी हेमराज मीणा को पत्र सौंपा। राजकुमार की मां ने कहा कि एसओ के थाने पर रहने से उन लोगों को न्याय नहीं मिल सकेगा। उनके परिवार के लोगों के खिलाफ लगातार फर्जी केस दर्ज कराए जाएंगे। महिला ने कहा कि यदि एसओ को नहीं हटाया गया तो वह आत्मदाह कर लेंगी। महिला की बात सुनकर प्रभारी एसएसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Posted By: Inextlive