गिरा तापमान, अब आएगा आंधी-तूफान
- गिरते टेंप्रेचर, आंधी-तूफान के साथ हो सकती है बूंदा-बांदी
- अभी दो दिनों तक रहेगी राहत, फिर आसमान छूने लगेगा पारा - सोमवार की शाम से मौसम में आई नमी, लोगों ने ली राहत की सांस GORAKHPUR: करीब एक सप्ताह से 40 डिसे से उपर चढ़ा पारा आखिरकार सोमवार को नीचे आया। हालांकि रविवार की अपेक्षा सोमवार को पूरे दिन धूप काफी तेज रही, लेकिन टेंप्रेचर नीचे आने से उमस से कुछ हद तक राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक अभी दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। लेकिन दो दिन के बाद एक बार फिर पारा आसमान छूने लगेगा। मौसम में लो प्रेशर एरिया होने से सोमवार की रात से मंगलवार तक आंधी आने की संभावना है। इस बीच हल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है। सोमवार को भी मैक्सिमम टेंप्रेचर 37.4 डिसे रहा। दो दिन मिलेगी राहतमौसम में हुए भारी परिवर्तन से दो दिनों तक तो मौसम में काफी नमी रहेगी, लेकिन आने वाले दिनों में टेंप्रेचर फिर से बढ़ेगा। मौसम वैज्ञानिक डॉ। शफीक अहमद के मुताबिक मंगलवार को टेंप्रेचर और नीचे आएगा। इस बीच बन रहे लो प्रेशर एरिया से आंधी-पानी आने की भी संभावना है। डॉ। शफीक ने बताया कि इस बीच अगर इसका असर तेज रहा तो हल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है। जबकि दो दिन के बाद से गर्मी फिर से सताने लगेगी, क्योंकि आने वाले दिनों में टेंप्रेचर फिर उपर जाने की संभावना है।