-नहीं हुए सूरज के दीदार, सर्द हवाएं करती रहीं परेशान

-अभी कुछ दिन और होना पड़ेगा परेशान

GORAKHPUR: मौसम का सौतेला रुख अब भी जारी रहे। मंगलवार को मौसम का मिजाज कड़क रहा। इस दौरान दिनभर सर्द हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ाती रही। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज फिर बदलेगा, साथ ही ठंड और गलन अभी लोगों का पीछा नहीं छोड़ेगी। सात-आठ फरवरी को फिर सर्द हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ा सकती हैं। ऐसा इसलिए कि चार-पांच फरवरी को कश्मीर और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है, इसका असर 48 घंटों के बाद गोरखपुर में देखने को मिलता है।

दिनभर हुई परेशानी

मौसम का सौतेला रुख मंगलवार को भी लोगों की परेशानी बढ़ाता रहा। सुबह से ही कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा था, इसके बाद धूप न निकलने की वजह से दोपहर होते-होते मुश्किलें और बढ़ने लगी और गलन लोगों को परेशान करती रहीं। शाम होने के बाद गलन और बढ़ गई साथ ही सर्द हवाओं की वजह से लोग घरों में कैद रहे। इस दौरान वही लोग घर से बाहर निकले, जिन्हें काफी जरूरी काम था, इसके अलावा सभी घरों में दुबके रहे।

Posted By: Inextlive