- अफसरों ने कहा, नहीं हुई कोई चेकिंग

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : अब तक बिजली चेकिंग में हंगामे और फर्जीवाड़े की ही खबरें आ रही थीं, लेकिन ट्यूज्डे को फर्जी चेकिंग टीम की बात भी शहर की फिजाओं में गूंजती रही।

ट्यूज्डे को अफवाह उड़ी कि झरना टोला, गायत्री नगर और एयरफोर्स गेट के सामने बिजली विभाग चेकिंग कर रहा है। टीम एरिया के बकायदारों के घर जाकर कनेक्शन बचाने के लिए 500 रुपए की मांग कर रही है। जानकारी के मुताबिक टीम ने मोहल्ले के 50 से अधिक घरों की चेकिंग की। इस संबंध में जब बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर डीके सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज छुट्टी थी, इसलिए कहीं भी चेकिंग नहीं हुई है। हमें किसी कंज्यूमर ने इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी है। ऐसे किसी चेकिंग अभियान से झरना टोला के एसडीओ हेमंत सिंह ने भी इंकार किया।

Posted By: Inextlive