नहीं बन पाए सिपाही, दिखाई दबंगई
- पुलिस भर्ती में फेल परीक्षार्थियों ने यूनिवर्सिटी गेट पर रोडवेज बस के शीशे फोड़े
GORAKHPUR: पुलिस भर्ती में फेल परीक्षार्थियों ने यूनिवर्सिटी चौराहे पर जमकर उत्पात मचाया। उत्पात ही नहीं बल्कि यूपी रोडवेज की एक बस के शीशे तोड़ दिए। मौके पर पहुंची कैंट पुलिस मामले को काबू किया। सिपाही भर्ती में फेल परीक्षार्थियों का आरोप था कि परीक्षा परिणाम में धांधली की गई है। कापी चेक के दौरान खेल किया गया। इसे लेकर वे यूनिवर्सिटी चौराहे से कैंडिल मार्च निकालने वाले थे, लेकिन कैंडिल मार्च के बजाय फेल परीक्षार्थियों ने गोरखपुर डिपो बस नंबर यूपी भ्फ्बीटी ब्फ्ख्ब् को ही अपना निशाना बना लिया और उसके शीशे तोड़ना शुरू कर दिए। बस में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। वहीं तोड़फोड़ होते देख स्टेयरिंग पर बैठा ड्राइवर जान बचाते हुए भाग निकला। खाली बस होते ही बस से ही सड़क को ब्लॉक कर दिया। जब तक मौके कैंट पुलिस पहुंची तब तक परीक्षार्थी फरार हो चुके थे।
वहीं मौके पर पहुंचे कैंट इंस्पेक्टर और सीओ अतुल सोनकर ने इस घटना का जायजा लिया। लेकिन परीक्षार्थियों के पता नहीं लग सका। वहीं कैंट पुलिस ने डीडीयू मेन गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज की मदद से उन परीक्षार्थियों की पहचान करने में जुटी हुई है। वहीं मौके पर पहुंचे स्टेशन इंचार्ज राम चंद्र दुबे ने बताया कि इस तोड़फोड़ में करीब भ् हजार से उपर का नुकसान हुआ है।