Gorakhpur News : आईफ्लू ने बच्चों पर अटैक, ब्लैक गॉगल्स हुए आउट ऑफ स्टॉक
गोरखपुर (ब्यूरो)।यह एनाउंसमेंट लगातार स्कूलों में क्लास के दौरान टीचर की तरफ से किए जा रहे हैैं। वहीं, तेजी के साथ फैल रहे आई फ्लू ने बच्चों के चश्मे की डिमांड बढ़ा दी है। आलम यह है कि कई दुकानों पर बच्चों के चश्मे ही आउट ऑफ स्टॉक हैैं। ऐसे में पेरेंट्स को बच्चों वाले गॉगल्स के बजाय बड़ों के चश्मे की खरीदारी करने के लिए बाध्य हो रहे हैैं। परीक्षाओं की तैयारी में दिक्कत
आई फ्लू से सबसे ज्यादा प्रॉब्लम स्कूली बच्चों की हो रही है। उन्हें एक तरफ जहां स्कूल के होमवर्क से लेकर परीक्षाओं की तैयारी करने में दिक्कत हो रही हैै। वहीं, आई फ्लू के शिकार बच्चों के सामने स्कूल जाने की मजबूरी है, ऐसे में स्कूल पहुंच रहे बच्चों को इस बात की हिदायत दी जा रही है कि वह बिना काले चश्मे स्कूल में प्रवेश नहीं करेंगे। बच्चों के चश्में मार्केट में नहीं मिलने से कोई ऑनलाइन बुकिंग करा रहा है तो कोई मम्मी या पापा का ही चश्मा लगाकर स्कूल जाने पर मजबूर है। महंगे मिल रहे चश्मे
आई फ्लू के संक्रमण से बचने के लिए छोटे-छोटे बच्चे चश्मा पहन कर स्कूल जा रहे हैं। इसे देखते हुए शहर में चश्मे की डिमांड इस कदर बढ़ी है कि लोगों को अब चश्मा ब्लैक में खरीदना पड़ रहा है। जो एमआरपी मूल्य से काफी महंगे हैं। बैैंक रोड पर लाइन से लगी चश्में की दुकानदारों ने एक हफ्ते में चश्मे की बिक्री में जमकर कमाई की। 100-150 रुपए बिकने वाला चश्मा 250-400 रुपए तक बेच दिया। बैैंक रोड पर चश्मा खरीदने आई शालिनी मेहता बताती हैैं कि वह एक निजी स्कूल में टीचर हैैं। उनके बेटा आई फ्लू से पीडि़त है। डॉक्टर ने चश्मा लगाने के लिए कहा है, लेकिन यहां 400 रुपए में चश्मा मिला, वह भी साइज में बेहद छोटा है। खरीदारी के लिए दुकानों पर भीड़ ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ। पंकज पांडेय ने बताया कि ग्राहक ज्यादा बच्चों और बूढ़ों के लिए काले रंग के चश्मे की डिमांड कर रहे हैं। क्योंकि बच्चों को स्कूल जाते समय काला चश्मा पहन कर जाना अनिवार्य हो गया है। अचानक इस तरह आए चश्मे की डिमांड से बाजारों से चश्मा गायब हो गया है। मेरे दो बच्चे हैैं, बच्चों को स्कूल में बोला गया कि काला चश्मा लगाकर आना है। लेकिन मार्केट में चश्मा नहीं मिला तो खुद का ही चश्मा लगाकर स्कूल भेज रहे हैैं। सुनील त्रिपाठी, पेरेंट
आई फ्लू से बच्चे पीडि़त हैं। स्कूलों में भी लगातार काला चश्मा लगाकर आने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन मार्केट से काला चश्मा ही गायब हो गया है। ऑनलाइन बुकिंग की है। लेकिन आने में एक हफ्ते का वक्त लग जाएगा। - विनोद राम त्रिपाठी, पेरेंट इन दिनों तेजी के साथ आई फ्लू स्प्रेड कर रहा है। बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। स्कूलों में एग्जाम चल रहे हैैं। ऊपर से आई फ्लू का प्रकोप है। चश्मा ही उनके आंखों को सेफ रख सकता है। - प्रगति सहाय, पेरेंट