Gorakhpur News : एक्स्ट्रा लोड और ओवर हीटिंग से बढ़ रहा कटौती का दर्द
गोरखपुर (ब्यूरो)।दिन हो या रात लोग बिजली के बिना लोग परेशान हो रहे हैं। अभियंताओं का कहना है कि पीडब्ल्यूडी ठेकेदार की लापरवाही से बिजली घर ओवरलोड की जद में आ गया है। सहारा इस्टेट बिजली घर की 33 केवी लाइन का 400 मीटर निर्माण आधा-अधूरा होने से ट्रांसमिशन से आने वाली लाइन पर क्षमता से अधिक लोड होने से आए दिन लाइन में फॉल्ट आ रहा है। 300 एम्पीयर लोड की क्षमता वाले केबल पर 400 एम्पीयर लोड आने पर केबल ओवरहीट होकर जल जा रहा है।सहारा स्टेट से जोड़ा खोराबार
दरअसल गोरखपुर-देवरिया मार्ग के चौड़ीकरण में बाधा बनी सहारा इस्टेट बिजली घर की 33 केवी लाइन को पीडब्ल्यूडी ठेकेदार ने शिफ्ट कर दी। नई लाइन के निर्माण में रुचि नहीं लेने से करीब 400 मीटर लाइन का काम नहीं हो पाया। अंतत: अभियंताओं ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत खोराबार की लाइन से ही सहारा इस्टेट बिजली घर को जोड़ दिया। इससे पीडब्ल्यूडी ठेकेदार निश्चित हो गया। अब तक नहीं हुआ काम
खोराबार बिजली घर के उपकरणों पर ओवरलोड की समस्या आने पर बिजली अभियंताओं ने पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता से संपर्क कर लाइन निर्माण का कार्य पूरा करने का अनुरोध किया। सप्ताहभर पहले ठेकेदार ने काम शुरू कराया, लेकिन कार्य की रफ्तार धीमी होने से अबतक काम नहीं हुआ। इसका परिणाम यह है कि दोनों बिजली घरों से जुड़े कंज्यूमर आए दिन बिजली संकट झेल रहे है। खोराबार बिजली घर के कर्मचारियों को लोड शेडिंग कर फीडर चलाने पड़ रहे है। इस भीषण गर्मी व उमस भरे मौसम में सर्वाधिक परेशानी रामगढ़ फीडर से जुड़े कंज्यूमर्स झेल रहे है।सीई व एसई ने लिया मौके का जायजा मुख्य अभियंता व एसई ने शनिवार को अंडरग्राउंड केबल में ब्लास्ट वाले स्थान का जायजा लिया। केबल की क्षमता जानने के बाद सीई ने अभियंताओं को निर्देश दिया कि रामगढ़ताल पुल पर विजल कंडक्टर की ओवरहेडलाइन का निर्माण कराया जाए। इस लाइन का निर्माण आवश्यक है। अभियंता अब इस्टीमेट बनाने में जुटे है।