वेटिंग लिस्ट में शामिल पैसेंजर्स को मिलेगी राहत
GORAKHPUR : ट्रेंस में लगातार बढ़ती हुई भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने कई गाडि़यों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का डिसिजन लिया गया है। इसके तहत कृषक, इंटरसिटी और गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा कोच लगाने का डिसिजन लिया है। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि क्भ्008 लखनऊ-मंडुआडीह कृषक एक्सप्रेस में ख्भ् जनवरी को लखनऊ से और क्भ्007 मंडुआडीह-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस में ख्म् जनवरी को मंडुआडीह से स्लीपर का एक-एक कोच लगाया जाएगा। इसके साथ ही क्ख्भ्ब्क् गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में ख्भ् से ख्7 जनवरी तक गोरखपुर से और क्ख्भ्ब्ख् एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस में ख्7 से ख्9 जनवरी तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से स्लीपर का एक-एक कोच लगाया जाएगा। इसके साथ ही क्ख्भ्फ्क् गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस में ख्ब् जनवरी को गोरखपुर से और क्ख्भ्फ्ख् लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में ख्ब् जनवरी को लखनऊ से सेकेंड क्लास चेयरकार का एक-एक कोच लगाया जाएगा।