GORAKHPUR : पैसेंजर्स की फैसिलिटी को ध्यान में रखते हुए रेल एडमिनिस्ट्रेशन ने दो ट्रेंस में स्थाई स्लीपर कोच लगाने का फैसला किया है। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि क्क्0फ्7/क्क्0फ्8 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस में भ् फरवरी को पुणे और 7 फरवरी को गोरखपुर से, वहीं ख्ख्क्फ्क्/ख्ख्क्फ्ख् पुणे-मंडुआडीह-पुणे एक्सप्रेस में ख् फरवरी को पुणे और ब् फरवरी को मंडुआडीह से एक-एक स्थाई स्लीपर कोच लगाया जाएगा।

मुंबई और इलाहाबाद की राह होगी आसान

ट्रेंस में लगातार बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस और चौरीचौरा एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा कोच लगाने का डिसिजन लिया है। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि क्ख्भ्ब्क् गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में फ्क् जनवरी से फ् फरवरी तक गोरखपुर से और क्ख्भ्ब्ख् एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस में ख् फरवरी से भ् फरवरी तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से स्लीपर का एक-एक कोच लगाया जाएगा। वहीं क्भ्00ब् गोरखपुर-इलाहाबाद सिटी चौरीचौरा एक्सप्रेस में क् फरवरी को गोरखपुर से और क्भ्00फ् इलाहाबाद सिटी-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस में ख् फरवरी को स्लीपर का एक-एक कोच लगाया जाएगा।

Posted By: Inextlive