एक्सप्रेस ट्रेंस में बढ़ाए गए एक्स्ट्रा कोच
GORAKHPUR:
त्योहार में पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए वेटिंग लिस्ट के पैसेंजर्स की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से एक्सप्रेस ट्रेंस में एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा। अब एक्स्ट्रा कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गई है। जिससे पैसेंजर्स को इसका तत्काल लाभ मिल सके। इन एक्स्ट्रा कोचों के सिस्टम पर आते ही ट्रेन के प्रस्थान समय से काफी पहले की वेटिंग लिस्ट कम होगी या रिजर्वेशन कंफर्म हो जाएगा। इस व्यवस्था से पैसेंजर्स को काफी सहुलियत के साथ-साथ दलालों पर भी मिली है। - 09089 अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में 13 से 30 नवम्बर तक अहमदाबाद से स्लीपर के दो एक्स्ट्रा कोच लगेगा। - 09090 गोरखपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन में 15 से 02 दिसम्बर तक गोरखपुर से स्लीपर के दो एक्स्ट्रा कोच लगेगा।- 02597 गोरखपुर-सीएसटी स्पेशल ट्रेन में 17 व 24 नवम्बर को गोरखपुर से सामान्य द्वितीय के दो एक्स्ट्रा कोच लगेगा।
- 02598 सीएसटी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में 18 व 25 नवम्बर को सीएसटी से जनरल सेकेंड क्लास के दो एक्स्ट्रा कोच लगेगा।
- 05018 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन में 13 से 17 नवम्बर तक गोरखपुर से जनरल सेकेंड क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगेगा।- 05017 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में 15 से 19 नवम्बर तक एलटीटी से जनरल सेकेंड क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगेगा।
-05101 छपरा-सीएसटी स्पेशल ट्रेन में 17 नवम्बर को छपरा से जनरल सेकेंड क्लास के दो एक्स्ट्रा कोच लगेगा। -05102 सीएसटी-छपरा स्पेशल ट्रेन में 20 नवम्बर को सीएसटी से जनरल सेकेंड क्लास के दो एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे।