15 का गैंग बनाकर मांगी रंगदारी
- मेडिकल स्टोर्स के भीतर फेंकी चिट्ठी
- दो दिन में रुपए नहीं दिए बेटों को मार डालने की धमकी GORAKHPUR: पीपीगंज एरिया में मेडिकल स्टोर्स ऑनर से बदमाशों ने रंगदारी मांगी है। लेकिन इस बार फोन करने के बजाय बदमाशों ने चिट्ठी डाली। दो दिन के भीतर रुपए न देने पर मेडिकल स्टोर्स आनर के बेटों के मर्डर की धमकी दी। रंगदारी के मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि लोग इसको किसी की शरारत बता रहे हैं। दुकान के भीतर चिट्ठी फेंक गए बदमाशपीपीगंज एरिया के कल्याणपुर निवासी महेंद्र निषाद ने भगवानपुर चौराहे पर मेडिकल स्टोर्स खोला है। फ्राइडे इवनिंग वह शॉप बंद करके घर चला गया। सैटर्डे मार्निंग दुकान खोलने पर शटर के नीचे पड़ी चिट्ठी मिली। चिट्ठी पढ़ने पर महेंद्र के होश उड़ गए। सर्दी के मौसम में उसके माथे से पसीना टपकने लगा। उसने पास पड़ोस के लोगों को जानकारी दी। पीपीगंज पुलिस को बताया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस कई लोगों से पूछताछ किया।
किसी की शरारत या सचमुच मांगी रंगदारीरंगदारी मांगने वालों ने सिर्फ म्0 हजार की डिमांड की है। चिट्ठी देने वालों ने सबसे पहली लाइन में मां काली की अराधना की है। लिखा है कि जय महाकाली, तुम जो म्0 हजार रुपए लाल रंग के कपड़े में लपेट कर गांव के दक्षिण दिशा में, बिजली के पोल के पास रख दो। हमारे सदस्य उसको उठा लेंगे। यदि रुपए नहीं रखे तो दो दिन में तुम्हारे पुत्रों की हत्या कर दी जाएगी। इतना लिखने के बाद क्भ् लोगों भुजाली सिंह, राणा सिंह, अर्जुन, वकार सहित कई लोगों का नाम लिखा है। रंगदारी मांगने के तौर तरीके से लोग इसको मजाक समझ रहे हैं। सूचना मिलने पर पीपीगंज पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि यह शरारत काफी गंभीर है। इसको लेकर लापरवाही नहीं बरती जा सकती है।
रंगदारी दी तो चार हजार रुपए मिलेंगे यदि दुकानदार ने रंगदारी दे दी तो बदमाशों को प्रति व्यक्ति चार हजार की हिस्सेदारी मिलेगी। क्योंकि चिट्ठी में जितने लोगों का नाम लिखा है। उतने लोगों के बीच रुपए बांटने में इतनी रकम पड़ जाएगी। चिट्ठी मिलने के बाद मेडिकल स्टोर्स संचालक के होश उड़े हैं। पीपीगंज पुलिस उसकी निगहबानी में जुटी है। मेडिकल स्टोर संचालक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चिट्ठी लिखने वालों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले को लेकर पुलिस बेहद गंभीर है।राजकुमार सिंह, एसओ पीपीगंज