फर्जी लूट का असली खुलासा
- रुपए लूटे, करने लगे जमकर मौज मस्ती, घूमा जयपुर
- पहले प्रयास में बड़ा मुर्गा लगा हाथ तो खिल गई बांछें - 12 लड़कियों से प्रेम संबंध, जुटाना पड़ता है सबका खर्च द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : कोतवाली एरिया के टाउनहाल तिराहे के पास हुई लूट असली निकली। पुलिस ने दो बदमाशों को अरेस्ट करके 71 हजार रुपए नकदी और तमंचा बरामद किया। पुलिस ने दावा किया कि बदमाशों ने गोरखनाथ, कैंट, शाहपुर और खोराबार में भी वारदातें की हैं। हालांकि बदमाशों ने बताया कि लूट की पहली कोशिश की जिसमें बड़ा मुर्गा हाथ लग गया। पुलिस टीम के गुडवर्क पर एसएसपी ने जहां पांच हजार का इनाम दिया। वहीं दवा व्यापारी ने भी पांच हजार का नकद पुरस्कार दिया। लूट के बाद भागा जयपुर, प्रेमिकाओं को दिया गिफ्टथर्सडे को पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल मर्चरी के पास दो युवकों को दबोचा। उनकी पहचान छोटेकाजीपुर मोहल्ला निवासी मंजर के बेटे सैयद यासीर अली और मोहम्मद अनवर के बेटे अफजल उर्फ लाली के रूप में हुई। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने वारदात में शामिल होना कबूल किया। बताया कि पहली बार दोनों ने लूट का ट्रायल किया। बड़ा माल मिलने पर यासीर जयपुर घूमने चला गया। पुलिस की मानें तो यासीर के पास 12 गर्लफ्रेंड्स हैं। एक लड़की के लिए उसने 15 हजार के कपड़े भी खरीदे।
मौज मस्ती, शौक ने बढ़ाया पुलिस का शक दवा व्यापारी से हुई लूट को फर्जी बताकर पुलिस गोपनीय तरीके से जांच में लगी रही। नखास चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा, कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, साहब सिंह यादव को लगाया गया। एसपी सिटी की स्पेशल टीम के कांस्टेबल जमील खां, रणविजय सिंह, राजीव शुक्ला और दिनेश सिंह भी बदमाशों की तलाश में जुटे। इस दौरान पता लगा कि छोटे काजीपुर मोहल्ले के दो युवक काफी मौज मस्ती कर रहे हैं। एक युवक ने नई पल्सर बाइक खरीदी है, दूसरा अचानक कहीं गायब हो गया है। पुलिस ने उनकी निगरानी की तो मामला खुल गया। दोनों के साथ होने की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा। तीन दिन लगातार की रेकी, चौथे दिन दे दिया धक्काभालोटिया में दवा कारोबारी कुंज बिहारी का कर्मचारी अब्दुल कादिर रोजाना रुपए जमा करान बैंक जाता था। 17 नवंबर को वह स्कूटी की डिक्की में रुपए रखकर बैंक रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक को रवाना हुआ। 11 बजकर 20 मिनट पर टाउनहाल पेट्रोल पंप से बैंक रोड की तरफ आगे बढ़ा। तभी पहले से मौजूद बदमाशों ने उसको धक्का देकर गिरा दिया। उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गए। पकड़े गए युवकों ने बताया कि तीन दिन से वह कर्मचारी का पीछा कर रहे थे। पेट्रोल डलवाते समय रुपए देखे थे। मौका मिलने पर धक्का देकर रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने जांच पड़ताल में वारदात को फर्जी बताया। आरोपी अफजल उर्फ लाली भालोटिया मार्केट में काम चुका है।
बदमाशों के खिलाफ खोराबार, शाहपुर, कैंट, गोरखनाथ में लूट के मामले दर्ज हैं, लेकिन इसके पहले वे कभी पकड़े नहीं गए। बड़ी कमाई के चक्कर में दवा कारोबारी के कर्मचारी को निशाना बनाया। सतेंद्र कुमार, एसपी सिटी