आज स्मार्ट पेरेंटिंग के टिप्स जानेंगे पेरेंट्स
- सिटी के डिवाइन पब्लिक स्कूल में ऑर्गनाइज होगा आई नेक्स्ट का पेरेंटिंग टुडे सेमिनार
- 5 से 15 साल के बीच बच्चों के पेरेंट्स होंगे शामिल - एस्प्रा डायमंड है इवेंट को टाइटल स्पांसर GORAKHPUR: क्या आपके बच्चे का मन पढ़ने-लिखने में नहीं लगता? क्या उसे भी मोबाइल पर गेम खेलने का शौक है, लेकिन पढ़ाई से वह दूर भागता है? क्या स्कूल से आने के बाद उसके पास कोई एनर्जी नहीं बचती.? अगर हां, तो तो घबराएं नहीं। आई नेक्स्ट ऐसे बच्चों के फिजिकल और मेंटल ग्रोथ को बेहतर करने और उनकी प्रॉब्लम का सॉल्युशन देने के लिए आपके साथ कदम बढ़ाने को तैयार है। इस सीरीज में वेंस्डे को सिटी के बिछिया स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में आई नेक्स्ट की पेरेंटिंग एक्टिविटी ऑर्गनाइज की जाएगी, जिसमें पेरेंट्स को बेहतर पेरेंटिंग के टिप्स दिए जाएंगे। इस इवेंट में एस्प्रा डायमंड टाइटल स्पांसर है।सुबह 9 बजे होगी एक्टिविटी
आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गनाइज होने वाली इस एक्टिविटी में डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों के पेरेंट्स शामिल होंगे। 25 जुलाई को सुबह 9 बजे होने वाली इस एक्टिविटी में पेरेंट्स को बेस्ट पेरेंटिंग के टिप्स दिए जाएंगे। 'डिसकवरिंग चाइल्ड्स ट्रू पोटेंशियल एंड वेज को नर्चर इट' टॉपिक पर ऑर्गनाइज होने वाली इस एक्टिविटी में 5 से 15 साल तक के बच्चों के पेरेंट्स हिस्सा लेंगे।
आज यह एक्सपर्ट्स रहेंगे मौजूद चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट - प्रो। अनुभूति दुबे सोश्योलॉजिस्ट - डॉ। कीर्ति पांडेय पिडियाट्रिशियन - डॉ। यशवीर सिंह डायटीशियन - डॉ। अंकिता